NEET एग्जाम से पहले कोटा में दूसरा स्टूडेंट सुसाइड, 1 साल और चाहता था दिल्ली का रोशन!

4 1 56
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली के तुगलकाबाद के रोशन शर्मा (23) की कोटा में संदिग्ध आत्महत्या से मौत हो गई. गुरुवार तड़के उनका शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि रोशन ने जहरीला पदार्थ खाया था. रोशन के पिता रंजीत शर्मा, जो बढ़ई का काम करते हैं, अस्पताल के शवगृह के बाहर बेटे के शव का इंतजार करते हुए रो पड़े.

Advertisement

नीट परीक्षा से पहले मांगा एक साल का समय
रोशन के माता-पिता ने बताया कि वह तीन साल से नीट की तैयारी कर रहा था. 4 मई 2025 को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उसने कहा कि वह इस साल परीक्षा नहीं देगा और उसे एक साल और चाहिए. उसकी बहन से भी उसने फोन पर यही बात कही थी. रंजीत ने बताया कि रोशन पढ़ाई में अच्छा था और कोचिंग की टेस्ट में 550-600 अंक लाता था, लेकिन आत्महत्या का कारण समझ नहीं आया.

माता-पिता की कोशिश नाकाम
रंजीत और उनकी पत्नी 22 अप्रैल को रोशन को घर ले जाने कोटा आए थे, लेकिन उसने मना कर दिया. जब वह हॉस्टल में नहीं मिला, तो फोन पर बात हुई. रोशन ने कहा कि वह न परीक्षा देगा और न दिल्ली लौटेगा. माता-पिता उसका सामान लेकर लौट गए, उम्मीद थी कि वह आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वे लगातार उसे फोन कर घर बुलाते रहे.

Advertisement

कोटा में बढ़ते आत्महत्या के मामले
यह कोटा में नीट एग्जाम से पहले यहदूसरी छात्र आत्महत्या है. 22 अप्रैल को बिहार के एक 18 साल के नीट छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाई थी. उसने नोट में लिखा कि उसकी आत्महत्या की वजह न परिवार है और न नीट है. जनवरी 2025 से कोटा में यह 12वीं आत्महत्या है. पिछले साल 17 छात्रों ने आत्महत्या की थी.

यह भी पढ़ें: 'मम्मी-पापा में सुसाइड कर रहा हूं, आपकी कोई गलती नहीं है...', कोटा में 18 साल के छात्र ने लगा ली फांसी

पुलिस जांच और कार्रवाई
कुन्हाड़ी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिवार को सौंप दिया गया. बीएनएसएस धारा 194 (ए) के तहत जांच शुरू की गई है. माता-पिता ने कोई आरोप नहीं लगाया है. कोटा में पढ़ाई का दबाव और परिवार की उम्मीदें अक्सर आत्महत्या का कारण बनती हैं.

पीटीआई इनपुट के साथ
Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now