IND vs NZ- रांची में टीम इंडिया ने टेके घुटने, कीवी टीम ने 21 रनों से हराया

India vs New Zealand 1st T20 Live Score: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz 1st T20) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे ह

4 1 38
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs New Zealand 1st T20 Live Score: भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz 1st T20) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, वहीं मिचेल सेंटनर को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से बाजी मारी थी.

टीम इंडिया को 21 रनों से मिली हार

टीम इंडिया को पहले टी20 में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मेंटीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर सेवॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहींसूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर लगाए 176 रन

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से डैरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. वहीं डेवोन कॉन्वे ने 52 रन और फिन ऐलेन ने 35 रन की पारी खेली. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव और शिवम मावी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया ने जीता टॉस

पहले टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. कप्तान पांड्या ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी.

पहले टी20 में भारत की प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक.

पहले टी20 में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले 6 साल से भारत को उसी के घर में एक भी मैच नहीं हराया है, ऐसे में इस सीरीज में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 22 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें से 10 में भारत और 9 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड टीम का टी20 स्क्वॉड

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकन.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

कोटा: 12वीं का पेपर खराब होने पर छात्र ने पिया टॉयलेट क्लीनर, इलाज के बाद बची जान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now