प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 27 मई को भारत ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया। उनके इस कार्यक्रम के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी वहां नजर आए। इस दौरान जब पीएम नरेंद्र मोदी ड्रोन उड़ाते हुए दिखाई दिए तो सिंधिया उनके बगल में हाथ बांधे खड़े थे। पीएम मोदी और सिंधिया की तस्वीर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने शेयर की तो लोग चुटकी लेने लगे।
लोगों ने यूं ली चुटकी : कांग्रेस नेता ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि कैप्शन दीजिए। जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। मेघवाल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि गुरु ड्रोनाचार्य एकलव्य को ड्रोन से जासूसी सिखाते हुए। तेजस नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘एयर इंडिया बिकने के बाद उड्डयनमंत्री ड्रोन का झुनझुना बजाते हुए।’
बीजेपी नेता गौरव गौतम द्वारा कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए लिखा गया कि इसे कैसे उड़ाना है सिंधिया जी। वैसे ही जैसे आपने कांग्रेस को उड़ा दिया मोदी जी। जुबेर नाम के एक यूज़र लिखते हैं, ‘ हवाई जहाज तो प्राइवेट हो गए, लो अब इससे खेल लो।’ जावेद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इंडिया सोच रहे होंगे कि यह मेरी आखरी उम्मीद थी लेकिन साहब वह भी ले उड़े।
अमन शुक्ला नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि एयर इंडिया को भेज देने के बाद शादियों में मिलने वाली बुकिंग के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को ड्रोन उड़ाना सिखाते ड्रोनाचार्य। इससे भी सरकार को उन कम होगी और सिंधिया जी को उड्डयनमंत्री होने का एहसास होता रहेगा। राहुल श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि सिंधिया जी टू मोदी जी, 2014 से लगातार आपने कांग्रेस को ऐसे ही उड़ाया है हवा में, जमीन पर तो बची हुई दिखती ही नहीं कांग्रेस अब।
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने कही थी यह बात : भारतीय ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रोन उड़ाने के दौरान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ड्रोन टेक्नोलॉजी को अपनाने पर जोर देते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ड्रोन के द्रोणाचार्य हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.