दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की भाग दौड़ बढ़ रही है. 31 अक्टूबर को पूरे देशभर में दिवाली मनाई जाएगी. इस त्योहार पर लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनके आगमन के लिए अपने घर-आंगन की सफाई करके उसे सजाते हैं. जहां एक तरफ घर को दीयों से सजाया जाता है, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग तरह-तरह की रंगोलियां भी बनाते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों को बाजार और ऑफिस के काम के चलते अपने घर को सजाने का समय नहीं मिला है.
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो हम आपके लिए कुछ लास्ट मिनट डेकोरेटिव आइडिया लेकर आए हैं. इन तरीकों से आप अपने घरों को पूरी तरह से दिवाली रेडी कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.
दिवाली लाइट्स
दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है. ऐसे में दिवाली पर आप अपने घर के अंदर फेरी लाइट्स लगाकर उसे चमक दे सकते हैं. आप फेरी लाइट्स को अपने पर्दों के साथ लगा सकते हैं, पौधों के चारों ओर लपेट सकते हैं या अपने सोफे के पीछे भी लगा सकते हैं. यह आपके लिविंग रूम को बढ़िया दिवाली लुक देगा. आप फेरी लाइट्स के साथ ही अपनी खिड़कियों, कॉफी टेबल, या किसी भी खाली स्पेस को दीयों और मोमबत्तियों से सजा सकते हैं.
रंगोली कॉर्नर
फेस्टिव माहौल में आप अपने लिविंग रूम की एंट्री को एक कलरफुल रंगोली बनाकर सजा सकते हैं. अलग-अलग सुंदर पैटर्न बनाने के लिए आप फूलों की पंखुड़ियां, कलरफुल पाउडर और रंगोली स्टेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास समय की कमी है, तो गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों से बनी एक फूलों वाली सिंपल रंगोली बनाकर उसके चारों तरफ दीये भी लगा सकते हैं.
तोरण
लिविंग रूम को आकर्षक बनाने के लिए आप गेट पर एक कलरफुल तोरण लटका सकते हैं. मोतियों, शीशे और छोटी-छोटी घंटियों वाली तोरण से आप सजावट कर सकते हैं. आप फूलों वाली तोरण भी लगा सकते हैं.
कलरफुल कुशन से सजाएं
आप अपने लिविंग रूम को दिवाली के मौके पर रंग-बिरंगे कुशन कवर्स से सजा सकते हैं. यह आपके घर को अलग लुक दे सकते हैं.
सुगंधित मोमबत्तियां
आप अपने घर की टेबल पर चंदन, चमेली या गुलाब की सुगंध वाली मोमबत्तियां रखें. यह न केवल दिवाली का माहौल बनाते हैं बल्कि आपके कमरे को सुगंधित भी कर देते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.