सर्दियों की दस्तक के साथ ही माहौल खुशनुमा हो जाता है. इस खुशनुमा एहसास को और ज्यादा प्यारा बनाने का काम दिसंबर में आने वाले क्रिसमस और न्यू ईयर करते हैं. दिसंबर के अंत में चारों तरफ 'जिंगल बेल....जिंगल बेल..' सुनाई देने लगता है. बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाला यह सॉन्ग सुनने में जितना अच्छाहै, उससे कई ज्यादा प्यारा क्रिसमस होता है.
25 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाने वाला क्रिसमस ईसाइयों का प्रमुख त्योहार है.यह ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग अपने दोस्तों, परिवार और ऑफिस के कलीग्स को सीक्रेट सैंटा बनकर गिफ्ट्स दे सकते हैं. यह गिफ्ट्स उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लाने का काम कर सकते हैं.
अगर आप इस बार ऐसा करने का प्लान बना रहे हैंलेकिन यह नहीं सोच पा रहे हैं कि आप उन्हें क्या गिफ्ट दें तो परेशान ना हों हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लाए हैं. इन गिफ्ट्स को देकर आप अपने दोस्तों से लेकर फैमिली मेंबर्स तक को खुश कर सकते है.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स की पसंद के अनुसार उन्हें पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. ये चीनी मिट्टी, कांच या लकड़ी के साथ-साथ बहुत सी चीजों से बने हो सकते हैं. इनमें फोटो फ्रेम्स से लेकर मग या फिर किसी भी जॉनर की बुक चुन सकते हैं.
एक्सपीरियंस गिफ्ट्स
आप जिन्हें खुश करना चाहते हैं उनकी पसंद और शौक के हिसाब से क्रिसमस पर उन्हें शानदार एक्सपीरियंस करा सकते हैं. दरअसल, आप उन्हें म्यूजिक कॉसर्ट्स के टिकट, डिनर, घूमने का पैकेज या स्पा जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे. इतना ही नहीं आप उन्हें फिल्म टिकट भी गिफ्ट कर सकते हैं.
हैंडमेड गिफ्ट्स
अगर आपके दोस्तों को हैंडमेड चीजों से प्यार है, तो आप उन्हें अपने हाथों से बना कोई तोहफा दे सकते हैं. आप उन्हें फोटो एल्बम, अपने हाथों से बनी कुकीज या फिर पेंटिंग जैसे गिफ्ट्स दे सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन गिफ्ट्स
ओटीटी के इस जमाने में आप अपने दोस्तों को सब्सक्रिप्शन गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. आप उनके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन खरीदकर उन्हें तोहफे में दे सकते हैं.
हेल्थ गिफ्ट्स
अगर आप अपने दोस्तों को हेल्दी और फिट देखना चाहते हैं, तो आप उन्हें गिफ्ट में ऐसी चीजें भी दे सकते हैं जो उनकी हेल्थको प्रमोट करते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.