इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. दिवाली रोशनी का त्योहार है और इस दौरान लोग एक दूसरे को खूब सारे गिफ्ट्स भी देते हैं. मार्केट में भी दिवालीके गिफ्ट्स बिकने शुरू हो गए हैं. तो अगर आप भी इस बार दिवाली पर अपने खास लोगों को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो हम आपके साथ कुछ आइडियाज शेयर करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आप अपने खास लोगों को दिवाली गिफ्ट में क्या-क्या दे सकते हैं.
पर्सनलाइज्डदिवाली हैंपर- वैसे तो मार्केट में कई तरह के गिफ्ट हैंपर बिक रहे हैं लेकिन आप चाहे तो इसे पर्सनलाइज्ड भी करवा सकते हैं. इसमें आप मिठाई, कैंडल्स, ईको-फ्रेंडली दीया और हाथ से लिखा हुआ नोट भी रख सकते हैं. आप अलग-अलग व्यक्ति के हिसाब से हैंपर को तैयार करवा सकते हैं. इसमें आप स्किन केयर आइटम्स और प्रीमियम चाय भी शामिल कर सकते हैं.
ईको-फ्रेंडली गिफ्ट्स- आप दिवाली को ईको-फ्रेंडली तरीके से भी मना सकते हैं. इसमें आप लोगों को रियूजेबल पानी के बोतल, बांस से बने प्रोडक्ट्स, खूबसूरत प्रिंटेड कपड़े के बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं.
मिठाई का डिब्बा- दिवाली का त्योहार मिठाई के बिना अधूरा माना जाता है. इस दिवाली आप अपने खास लोगों को नॉर्मल मिठाई केबदले कुछ यूनिक तरह की मिठाई दे सकते हैं.
सजावट का सामान- आप लोगों को दिवाली के मौके पर कुछ सजावट का सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं ताकि वह इनसे अपने घर को सजा सके. आप इस दौरान लोगों को खूबसूरत प्रिंट के कुशन कवर्स, ब्रास के लैंप्स, और दीवार पर लटकाने वाली खूबसूरत चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.
सेल्फ केयर गिफ्ट सेट- जरूरी नहीं है कि आप लोगों को कुछ खाने पीने या सजावट की चीजें ही गिफ्ट करें. इस दौरान आप लोगों को स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें स्किन केयर सेट,एरोमेटिक साबुन, एसेंशियल ऑयल आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.
लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति- दिवाली गिफ्ट के रूप में आप लोगों को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति भी दे सकते हैं ताकि लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद सभी लोगों को मिले. फैमिली और फ्रेंड्स को देने के लिए यह काफी खूबसूरत गिफ्ट साबित हो सकता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.