Guru Nanak Jayanti 2024- जानें क्यों काबा की तरफ पैर करके लेट गए थे गुरु नानक

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

Guru Nanak Jayanti 2024: सिख धर्म कासंस्थापक गुरु नानक देव को माना जाता है. गुरु नानक देव की आज 555वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरु नानक देव की जयंती पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है, इसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है.इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं और वाहे गुरु का जाप करते हैं. कुछ इलाकों में तो ढोल मंजीरों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है.

गुरु नानक के जीवन की ऐसी कुछ घटनाएं हैं जो व्यक्ति को कुछ न कुछ शिक्षा देकरजाती हैं. ऐसे ही एक बार गुरु नानक देव हाजी काभेष धारण कर अपने शिष्यके साथ मक्का की यात्रा पर निकलगए थेऔर वहांउन्होंनेइस्लाम धर्म के अनुयायियों को बड़ी शिक्षा दी थी. चलिए जानते हैं कि इसके पीछे की पूरी कहानी.

जब गुरु नानक देवने किए थे मक्का की तरफ पैर

गुरु नानक देव ने कईदेशों के अलावामक्का की भी यात्रा की थी जिसका जिक्र जैन-उ-लबदीन की किताब 'तारीख अरब ख्वाजा' में भी पाया जाता है. दरअसल, गुरु नानक का मरदाना नामक एक शिष्य था जिससे उन्होंने मक्का जाने की इच्छा जाहिर की.तो मरदाना ने गुरु नानक को बताया किजब तक एक मुसलमान व्यक्ति अपने जीवन काल में मक्का नहीं जाता है, तब तक वह सच्चा मुसलमान नहीं कहलाता है.

Advertisement

गुरु नानक ने यह बात सुनी तो वह उसे साथ लेकर मक्का के लिए निकल पड़े. मक्का की यात्रा बहुत ही लंबी थी.नानक मक्का पहुंचते पहुंचते बहुत हीथक गए थे और वहां पर हाजियों के लिए एक आरामगाह बनी हुई थी तो गुरु नानक मक्का की तरफ पैर करके लेट गए.

नानक ने दी जियोन को ये शिक्षा

उसी वक्त वहां हाजियों की सेवा करने वाला एक खातिम आया, जिसका नाम जियोन था. गुरु नानक को मक्का की तरफ पैर करके लेटा हुआ देख वो बहुत गुस्सा हुआ और गुरु जी से बोला- क्या तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम मक्का मदीना की तरफ पैर करके लेटे हो. गुरु नानक ने कहा कि वह बहुत थके हुए हैं और आराम करना चाहते हैं. इसके बाद गुरु नानक ने जियोन से कहा कि मेरे पैर मक्का की तरफ हैं. तुम इन पैरों को उस तरफ कर दो जहां खुदा न हों. तब जियोन को गुरुनानक की बात समझ में आ गई कि खुदा केवल एक दिशा में नहीं बल्कि हर दिशा में है. आखिर में गुरु नानक ने जियोन को समझाया कि अच्छे कर्म करो और खुदा को याद करो, खुदा अपने आप मिल जाएंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

संभल हिंसा: घरों से पथराव हो रहा था और हम हाथ जोड़े खड़े रहते... पुलिसवालों को गोली लगने पर भड़के कमिश्नर

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भयंकर बवाल के बाद विवाद खड़ा है। प्रशासन के स्तर से दावा किया जार रहा है कि सर्वे के दौरान टीम और पुलिस को घेरकर हमला किया गया। हिंसा में पुलिसकर्मी और कई अधिकारी घायल हो गए। कुछ अधिकारियो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now