इसी जगह पर भगवान शिव ने किया था विष पान, अद्भुत है मान्यता

4 1 34
Read Time5 Minute, 17 Second

Neelkanth Mahadev Mandir: आपने भगवान शिव के कई चमत्कारीमंदिरों के बारे में तो सुना ही होगा. इनमेंसे एक है नीलकंठ महादेव मंदिर. नीलकंठ महादेव मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. कहा जाता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष पिया था और विष के प्रभाव से उनका कंठ यानि गला नीला पड़ गया था इसलिए महादेव के इस मंदिर को नीलकंठ महादेव के नाम से जाना जाता है. श्रुति और स्मृति पुराण में भी इस मंदिर का जिक्र मिलता है. तो चलिए आज हम आपको भगवान शिव के इसमंदिर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से काफीऊंचाई पर स्थित है. महादेव का यह मंदिरप्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है. नीलकंठ मंदिर उत्तराखंडकी सुरम्य पहाड़ियों के बीच मधुमती और पंकजा नदी के संगम पर स्थित है. आपको बता दें कि भगवान शिव का आशीर्वाद लेने और उनके दर्शन के लिए लोग इस मंदिर में दूर-दूर से आते हैं. इसके अलावा, मंदिर के प्रांगण में एकअखंड धूनी जलती रहती है और उस धूनी की भभूत को श्रद्धालु प्रसाद के तौर पर भी लेकर जाते हैं.

नीलकंठ महादेव मंदिर

क्यों पड़ा इस जगह का नाम नीलकंठ मंदिर

मंदिर के पुजारी गिरी जी के मुताबिक, एक बार देवताओं और असुरों (राक्षसों) ने अमरता का अमृत प्राप्त करने के लिए महासागर का मंथन करने का फैसला किया. उन्होंने भगवान विष्णु से मदद मांगी. जिसमेंमंथन के दौरान मंदार पर्वत को मथनी के रूप मेंइस्तेमाल किया गया और वासुकीनाग को मंथन की रस्सी के रूप में प्रयोग किया गया था.समुद्र मंथन के दौरान कुल 14 चमत्कारी चीजें निकलीं जिसमेंकामधेनु (इच्छा पूरी करने वाली गाय), उच्चैश्रवा (दिव्य सफेद घोड़ा) और देवी लक्ष्मी भी प्रकट हुईं.

Advertisement

जैसे-जैसे मंथन जारी रहा, समुद्र की गहराई से कालकूट नामक हलाहल विष निकला. विष इतना शक्तिशाली और खतरनाक था कि इससे पूरी सृष्टि के नष्ट होने का खतरा था. विनाशकारी परिणामों के डर सेदेवता और असुर भगवान शिव की सहायता लेने के लिए दौड़ पड़े. तब भगवान शिव ने संसार के कल्याण के लिए कालकूट नामक हलाहल विष को पीकर अपने कंठ में उसे धारण किया. जिससे उनका कंठ नीला पड़ गया. तभी से उन्हें नीलकंठ के नाम से जाना जाने लगा, जहां "नील" का अर्थ नीला और "कंठ" का अर्थ गला है.

नीलकंठ महादेव मंदिर

जिसके बाद इस विष की ज्वलंता को शांत करने के लिए भगवान शिव ने पंकजा और मधुमति नदी के संगम के समीप मंचपणी नामक वृक्ष के नीचे समाधि लेकर 60 हजार वर्षों तक तप किया. भगवान शिव जिस वृष के नीचे समाधि लेकर बैठे थे, उसी स्थान पर आज भगवान शिव का स्वयंभू लिंग विराजमान है.

नीलकंठ मंदिर की वास्तुकला है बेहद खास

विष पीते हुए महादेव

नीलकंठ महादेव मंदिर की वास्तुकला बहुत ही सुंदर है. मंदिर में प्रमुख प्रवेश द्वार है जो जटिल नक्काशी और मूर्तियों से सुसज्जित है और प्रवेश द्वार पर विभिन्न देवी-देवताओं का चित्रण है. मंदिर के शिखर के तल पर समुद्र मंथन के नजारों को दिखाया गया है. मंदिर के गर्भ गृह पर एक बड़ी मूर्ति में भगवान शिव को विषपान करते हुए दिखाया है.नीलकंठ महादेव मंदिरआध्यात्मिकता और कला का सबसे खासप्रतीक माना जाता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट: संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

News Flash 24 नवंबर 2024

सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का संज्ञान लेसुप्रीम कोर्ट: संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

Subscribe US Now