Devuthani Ekadashi 2024- देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और पारण का समय

4 1 25
Read Time5 Minute, 17 Second

Devuthani Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि योग निद्रा से जागते हैं और इस बार देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर यानी आज रखा जा रहा है. दरअसल, भगवान विष्णु आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को चार महीने के लिए सो जाते हैं और योग निद्रा में चले जाते हैं जिसके कारण मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं.

परंतु देव यानी भगवान विष्णु के जागते ही मांगलिक कार्य संपन्न हो जाते हैं. देव स्वर्णिम भारत न्यूज़ या देव उत्थान होने की वजह से इसको देवोत्थान एकादशी कहते हैं. देवउठनी एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी में से एक है. इस दिन उपवास रखने का विशेष महत्व है और उपवास रखने से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. इसी के अगले दिन मातातुलसी और शालिग्राम जी का विवाह करवाया जाता है.

देवउठनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Devuthani Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

देवउठनी एकादशी कि तिथि 11 नवंबर यानी कल शाम 6 बजकर 46 मिनट से शुरू चुकी है और तिथि का समापन 12 नवंबर यानी आज शाम 4 बजकर 04 मिनट पर होगा. देवउठनी एकादशी का पारण 13 नवंबर को सुबह 6 बजकर 42 से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक होगा.

Advertisement

देवउठनी एकादशी शुभ योग (Devuthani Ekadashi 2024 Shubh Yog)

देवउठनी एकादशी पर रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. इस दिन रवि योगसुबह 6 बजकर 42 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. उसके अलावा, सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7 बजकर 52 मिनट से 13 नवंबर को सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. इस सभी योगों में श्रीहरि का पूजन किया जा सकता है.

देवउठनी एकादशीपूजन विधि(Devuthani Ekadashi Pujan Vidhi)

इस दिन गन्ने का मंडप बनाएं और बीच में चौक बनाएं. चौक के मध्य में चाहें तो भगवान विष्णु का चित्र या मूर्ति रख सकते हैं. चौक के साथ ही भगवान के चरण चिह्न बनाए जाते हैं, जो ढके रहने चाहिए. भगवान को गन्ना, सिंघाडा और फल-मिठाई अर्पित किया जाता है. फिर घी का एक दीपक जलाएं. इसे रात भर जलने दें.

फिर भोर में भगवान के चरणों की विधिवत पूजा करें और चरणों को स्पर्श करके उनको जगाएं. कीर्तन करें. व्रत-उपवास की कथा सुनें. इसके बाद से सारे मंगल कार्य विधिवत शुरु किएजा सकते हैं. कहते हैं कि भगवान के चरणों का स्पर्श करके जो मनोकामना मांगते हैं, वो पूरी हो जाती है.

देवउठनी एकादशी महामंत्र

मंगलमभगवानविष्णु, मंगलमगरुड़ध्वज: ।
मंगलम पुंडरीकाक्षः, मंगलाय तनोहरि।।

Advertisement

देवउठनी एकादशी का महत्व (Dev Uthani Ekadashi Significance)

देव उठनी एकादशी दीपावली के बाद आती है और यह तिथि भगवान विष्णु जी को समर्पित है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयन करते हैं और कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठते हैं, इसीलिए इसे देवोत्थान एकादशी कहा जाता है.

मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में 4 माह शयन के बाद जागते हैं. भगवान विष्णु के शयनकाल के चार मास (चतुर्मास) में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, इसलिए देवोत्थान एकादशी पर भगवान हरि के जागने के बाद शुभ तथा मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है.

देवउठनी एकादशी के अगले दिन तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है. तुलसी के वृक्ष और शालिग्राम की यह शादी सामान्य विवाह की तरह पूरे धूमधाम से की जाती है. चूंकि, तुलसी को विष्णु प्रिय भी कहते हैं इसलिए देवता जब जागते हैं, तो सबसे पहली प्रार्थना हरिवल्लभा तुलसी की ही सुनते हैं. तुलसी विवाह का सीधा अर्थ है, तुलसी के माध्यम से भगवान का आह्वान करना. शास्त्रों में कहा गया है कि जिन दंपत्तियों के कन्या नहीं होती, वे जीवन में एक बार तुलसी का विवाह करके कन्यादान का पुण्य अवश्य प्राप्त करें.

Advertisement

देवउठनी एकादशी पर रखें इन बातों का ध्यान (Devuthani Ekadashi Donts)

1. इस दिन निर्जल या केवल जलीय पदार्थों पर ही उपवास रखना चाहिए.

2. अगर आप रोगी हैं, बुजुर्ग हैं, बालक है या बहुत व्यस्त रहते हैं तो केवल एक समय का उपवास रखें.

3. घर में प्याज, लहसुन, मांस मदिरा और बासी भोजन का प्रयोग इस दिन ना हो.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

24 नवंबर को पाकिस्तान में तख्तापलट की सुगबुगाहट? शुरू होने जा रहा जादुई खेल

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में बुशरा बीबी की सियासी एंट्री होने जा रही है. पाकिस्तानी राजनीति में 'जादुई खेल' शुरू होने की सुगबुगाहट है. सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता में वापसी काला जादू की मदद से होगी? ऐसा इसलिए माना ज

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now