Surya Grahan 2024 Date- सूर्य ग्रहण पर 9 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, आज रात इतने बजे रहें सावधान

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Surya Grahan 2024 in india date and time: आज रात साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या पर लग रहा है. सूर्य ग्रहण रात 09 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और सुबह 03 बजकर 17 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यानी ग्रहण का असर करीब 6 घंटे 4 मिनट रहने वाला है.सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.सूतक काल में पूजा-पाठ की मनाही होती है. लेकिन सूतक काल केवल तभी मान्य होता है, जब सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान हो. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी लागू नहीं होगा.

सूर्य ग्रहण पर 9 साल बाद दुर्लभ संयोग (Surya grahan 2024 sanyog)
ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य ग्रहण पर 9 साल बाद एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. दरअसल, इस बार सूर्य ग्रहण पर सर्वपितृ अमावस्या और गजच्छाया योग लग रहा है. जब पितृपक्ष की त्रयोदशी को सूर्य हस्त नक्षत्र और चंद्रमा मघा नक्षत्र में होता है या
पितृपक्ष की अमावस्या को सूर्य और चंद्रमा दोनों हस्त नक्षत्र में होते हैं, तब गजच्छाया योग बनता है.

कब लगता है सूर्य ग्रहण?(Surya grahan 2024 when and where watch)
जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है और चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ने लगती है, तो सूर्य ग्रहण लगता है. जहां ये छाया पड़ती है, वहां या तो सूर्य दिखाई नहीं देता या फिर सूर्य का बड़ा हिस्सा काला दिखाई देने लगता है. इसी खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं.

Advertisement

क्या भारत पर होगा सूर्य ग्रहण का असर?(Surya grahan 2024 impact on india)
साल का दूसरा ग्रहण बेशक भारत में दर्शनीय नहीं है. लेकिन ज्योतिषविद कहते हैं कि इस ग्रहण का असर लोगों पर जरूर होगा. सूर्य ग्रहण चाहे पूर्ण हो या आंशिक ज्योतिषीय गणनाओं के हिसाब से उसका असर उतना ही पड़ता है. इसलिए सूर्य ग्रहण भले ही भारत में दर्शनीय नहीं है. लेकिन सूर्य ग्रहण के बाद भी उसका असर अगले 15 दिनों तक बना रहता है.

किन सावधानियों का पालन करें? (Surya Grahan 2024 Date and time precautions)
आमतौर पर जब सूर्य ग्रहण भारत में दिखता है तो 12 घंटे पहले इसका सूतक काल भी लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियों का पालन भी करना पड़ता है. लेकिन यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए किसी तरह के नियमों के पालन की आवश्यकता नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं को भी किसी तरह के चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है.

सूर्य ग्रहण के बाद करें ये उपाय(Surya grahan 2024 upay)
मेष- श्री विष्णु की उपासना करें. पीली चीज़ों का दान करें.
वृषभ- महादेव की उपासना करें. गुड़ का दान करें.
मिथुन- श्री कृष्ण की उपासना करें. काली वस्तुओं का दान करें.
कर्क- महादेव की उपासना करें, सफेद वस्तुओं का दान करें.
सिंह- सूर्य मंत्र का जप करें. काली वस्तुओं का दान करें.
कन्या- शिव जी की उपासना करें. अन्न का दान करें.
तुला- श्रीराम की उपासना करें. लाल फल का दान करें.
वृश्चिक- शिव जी की उपासना करें. अन्न का दान करें.
धनु- श्री विष्णु की उपासना करें. पीले फल का दान करें.
मकर- हनुमान जी की उपासना करें. तांबे के पात्रों का दान करें.
कुंभ- श्री कृष्ण की उपासना करें. वस्त्रों का दान करें.
मीन- श्री विष्णु की उपासना करें.अन्न-जल का दान करें.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

क्यों 5.5 लाख लेने के बाद इवेंट में नहीं गईं तृप्ति डिमरी? एक्ट्रेस ने बताया सच

Tripti Dimri Event Controversy: जयपुर में एक इवेंट में आने का वादा करके उसमें ना जाने को लेकर तृप्ति डिमरी को ट्रोल किया जा रहा है. इस इवेंट के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. अब इ

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now