लादेन का बदला या सुअर का मांस? क्यों ये दवा नहीं पीना चाहते पाकिस्तानी?

Polio Cases in Pakistan: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पोलियो के खिलाफ अभी भी जंग लड़ रहा है और उसको कोई अंत भी दिखाई नहीं दे रहा है. एक्टिव मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान से नए मामले स

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Polio Cases in Pakistan: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पोलियो के खिलाफ अभी भी जंग लड़ रहा है और उसको कोई अंत भी दिखाई नहीं दे रहा है. एक्टिव मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान के राज्य खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान से नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में एक्टिव पोलियो मामलों की कुल तादाद 50 तक पहुंच गई. अब तक बलूचिस्तान से कम से कम 24 मामले, सिंध से 13, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) से 11, पंजाब और इस्लामाबाद से एक-एक मामले सामने आए हैं.

मंगलवार को एक बच्ची में वाइल्ड पोलियोवायरस (डब्ल्यूपीवी1) पाया गया है, जो केपी के टैंक जिले से पोलियो वायरस का दूसरा मामला है. हैरानी की बात है कि खतरनाक बीमारी खत्म करने के लिए आम लोगों का साथ भी नहीं मिल रहा है. पाकिस्तान के कुछ इलाकों में पोलियो टीकाकरण मुहिम का विरोध भी हो रहा है और यहां तक कि स्वास्थ्य कर्मियों पर भी हमला हुआ है जिसमें लोगों की जान भी गई. टारगेटेड अटैक के खत्म होने का कोई संकेत नहीं दिखने की वजह से पोलियो टीकाकरण मुहिम को सुचारू रूप से चलाना लगभग असंभव हो गया है, जिससे बच्चों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अलग-अलग हिस्सों में पोलियो के मामलों में दिलचस्प गिरावट देखी गई है. हालांकि उसने चेतावनी दी है कि नवीनतम मामलों का पता चलना एक खतरनाक और चिंताजनक इशारा है. इससे ये जाहिर होता है कि कई जिलों में बच्चे अभी भी जोखिम में हैं. कई विश्लेषकों ने पोलियो वायरस के फैलाव को रोकने में पाकिस्तान सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए हैं.

पाकिस्तान और पड़ोसी अफगानिस्तान दुनिया के दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी मौजूद है. अतीत में पाकिस्तान ने सालाना 300 मिलियन से अधिक ओरल वैक्सीन लगाए हैं लेकिन यह बीमारी देश में अभी भी अपना कहर बरपा रही है. पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण मुहिम के प्रति विरोध तब बढ़ा जब अमेरिकी जासूसी एजेंसी सीआईए ने देश में अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन का पता लगाने के लिए एक फर्जी हेपेटाइटिस टीकाकरण मुहिम चलाई थी.

दुनिया के सबसे वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक बिन लादेन को 2011 में केपी के एबटाबाद में यूएस नेवी सील के ऑपरेशन में मार दिया गया. कई धार्मिक नेताओं का यह भी मानना है कि पोलियो टीकाकरण की बूंदों में सूअर का मांस और शराब के अंश होते हैं, जो इस्लाम में हराम है.

(इनपुट- आईएएनएस)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan News: एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पर हाई कोर्ट की रोक, 50 से ज्यादा ट्रेनी SI हो चुके गिरफ्तार

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। पेपर लीक को लेकर विवादों में आई पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। न्यायाधीश समीर जैन की एकलपीठ ने प्रशिक्षु एसआई की पासिंग

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now