डेट करने के लिए पैसे दे रही चीनी कंपनी, वर्कर ने कहा - यह तो मेरी मां से ज्‍यादा...

Dating in China: कई लोगों को अपने गर्लफ्रेंड-ब्‍ऑयफ्रेंड से मिलने के लिए ऑफिस में बहाने बनाकर छुट्टी लेनी पड़ती है. लेकिन चीन की एक कंपनी तो इसके लिए अपने वर्कर्स को मोटिवेट कर रही है कि वे डेट करें, अपने पार्टनर्स के साथ समय बिताएं. ताकि वर्कर्स

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Dating in China: कई लोगों को अपने गर्लफ्रेंड-ब्‍ऑयफ्रेंड से मिलने के लिए ऑफिस में बहाने बनाकर छुट्टी लेनी पड़ती है. लेकिन चीन की एक कंपनी तो इसके लिए अपने वर्कर्स को मोटिवेट कर रही है कि वे डेट करें, अपने पार्टनर्स के साथ समय बिताएं. ताकि वर्कर्स खुश रहें और उनका निजी व सामाजिक जीवन बेहतर बन सके. चीनी टेक कंपनी इंस्टा 360 ने एक ऐसा नया ऑफर लॉन्‍च किया है जिसकी सब जगह चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्‍जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?

जन्‍मदर सुधरने की उम्‍मीद

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस तरह की पहल कर्मचारियों के बीच संबंधों और अपनेपन की भावना को बढ़ाएगी. साथ ही इससे चीन की घटती जन्म दर में भी सुधार होने की उम्मीद है क्‍योंकि चीन में घटती जन्‍मदर राष्‍ट्रीय समस्‍या बन गई है, जिसके भविष्‍य में घातक परिणाम हो सकते हैं.

यहां भी पढ़ें: नेतन्‍याहू के अरेस्‍ट वॉरेंट पर बंटे देश, अमेरिका नाराज, ट्रूडो ने कहा कनाडा आए तो करेंगे गिरफ्तार

3 महीने तक रिलेशन में रहे तो मिलेंगे 1000 युआन

टेक कंपनी इंस्‍टा 360 ने अपने इंटरनल डेटिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी के बाहर के किसी व्यक्ति का परिचय देने वाली हर वेलिड पोस्ट के लिए कर्मचारियों को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) देने का ऑफर दिया था. साथ ही यह भी कहा है कि जिन वर्कर्स का मैच सही रहेगा और 3 महीने तक वे संबंध बनाए रखते हैं, तो उनको बड़ा इनाम दिया जाएगा. इसके तहत कपल को अलग-अलग 1,000 युआन (लगभग 11,650 रुपये) दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्‍या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें

धड़ाधड़ आए 500 पोस्‍ट

कंपनी की यह स्‍कीम आते ही वर्कर्स में भारी उत्‍साह देखने को मिला. लॉन्च के बाद से कंपनी के फोरम पर लगभग 500 पोस्ट अपलोड हो चुके हैं. इंस्टा 360 के एक प्रतिनिधि के मुताबिक सिंगल्स की प्रोफाइल साझा करने के लिए लगभग 10,000 युआन के छोटे नकद पुरस्कार बांटे गए हैं. हालांकि, अभी तक कोई डेटिंग बोनस नहीं दिया गया है, क्योंकि इस स्‍कीम को अभी 3 महीने पूरे नहीं हुए हैं.

मां से ज्‍यादा ख्‍याल रख रही कंपनी

कंपनी के इस ऑफर पर वर्कर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक वर्कर ने कहा है कंपनी तो मेरी मां से ज्‍यादा मेरा ख्‍याल रख रही है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ अन्‍य लोगों ने कहा है कि क्‍या कंपनी मुझे भी नौकरी देगी. लोगों को मानना है कि सरकार को भी ऐसी योजनाएं लाना चाहिए.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND Vs AUS, Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रचा इतिहास... पर्थ में शतक जड़ते ही तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now