PAK में चीनी नागरिकों पर बढ़ते हमले से दोनों देशों में खटास! बीजिंग लेगा ये फैसला

China Deploy soldiers in pakistan: पाकिस्तान में बीते कुछ समय में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं. चीन के चेताने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार अब तक चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पाई है. इन सबसे आजिज आकर अब ची

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

China Deploy soldiers in pakistan: पाकिस्तान में बीते कुछ समय में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं. चीन के चेताने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार अब तक चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पाई है. इन सबसे आजिज आकर अब चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने ही जवानों को पाकिस्तान में तैनात करने की तैयारी कर रहा है. हाल के दिनों में पाकिस्तान में चीनी कामगारों पर हुए कई हमलों ने इस्लामाबाद और बीजिंग के बीच रिश्तों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

अक्टूबर में कराची एयरपोर्ट के बाहर कार बम विस्फोट हुआ था. हमले में चीन के निवेशकों और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं से जुड़े इंजीनियरों को निशाना बनाया गया था. इस टारगेटेड अटैक में दो चीनी कामगारों की मौत हो गई थी. इस हमले और हमले की जांच ने बीजिंग को खासा नाराज कर दिया है. इसमें थाईलैंड से पाकिस्तान लौट रहे इंजीनियरों के यात्रा कार्यक्रम और मार्ग का विवरण हासिल करने में एक अंदरूनी सूत्र की भूमिका का खुलासा हुआ है.

इस विस्फोट को बीजिंग ने पाकिस्तानी एजेंसियों की एक बड़ी सुरक्षा नाकामी के रूप में देखा और भविष्य के लिए एक संयुक्त सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम की वकालत की. इसके तहत चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए वह अपने कर्मी तैनात कर सके.

सूत्रों के अनुसार बीजिंग का प्रस्ताव पिछले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान सामने रखा गया था. ली कियांग एक दशक से भी अधिक समय में पाकिस्तान का दौरा करने वाले पहले चीनी पीएम थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया था.

ऐसा माना जा रहा है कि बंद दरवाजों के पीछे हुई बैठकों के बाद पाकिस्तान की जमीन पर अपने सुरक्षा कर्मियों को रखने के चीन के प्रस्ताव को अंततः स्थानीय सरकार से मंजूरी मिल सकती है. एक सूत्र ने बताया कि बीजिंग की ओर से इस्लामाबाद को एक लिखित प्रस्ताव भेजा गया. इसे आगे समीक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया. प्रस्ताव में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद करने और संयुक्त हमले करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य बलों को एक-दूसरे के क्षेत्र में भेजने की अनुमति दी गई.

हालांकि कई अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि इस कदम से भविष्य में देश के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी खुफिया और निगरानी क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए सीधे तौर पर चीन के शामिल होने के बजाय उसकी मदद लेना पसंद करेगा.

चीन भी वर्तमान में पाकिस्तान के साथ चल रही सुरक्षा सहयोग वार्ता पर गोपनीयता बनाए हुए है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ सहयोग को मजबूत करना जारी रखेगा. इसी के साथ चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त सुरक्षा योजना के बारे में उनके पास कोई विस्तृत जानकारी नहीं है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Manorma Devi: विवादों में घिरा रहा मनोरमा देवी का सियासी सफर, अब बेलागंज उपचुनाव में लहराया परचम

डिजिटल डेस्क, गया। belaganj By Election Result: बिहार की बेलागंज सीट पर हुए उपचुनाव में NDA उम्मीदवार मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है। इस सीट से राजद के विश्वनाथ सिंह दूसरे नंबर पर रहे। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी इस सीट पर तीसरे स्थान पर रही। 34 साल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now