नेहरू की गलतियां पीएम मोदी पर थोपती है कांग्रेस, चीन के सवाल पर जयशंकर का करारा जवाब

S Jaishankar On Jawaharlal Nehru: चीन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार का रुख हमेशा से सख्त रहा है. सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकार ने एलएसी से सटे इलाकों में निर्माण कार्य में अभूतपूर्व तेजी लाई है. अब तक कई सड़कों और टनल का निर्माण हो चुका है. इसक

4 1 63
Read Time5 Minute, 17 Second

S Jaishankar On Jawaharlal Nehru: चीन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार का रुख हमेशा से सख्त रहा है. सत्ता में आने के बाद से भाजपा सरकार ने एलएसी से सटे इलाकों में निर्माण कार्य में अभूतपूर्व तेजी लाई है. अब तक कई सड़कों और टनल का निर्माण हो चुका है. इसके बावजूद भी कांग्रेस हमेशा चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने का आरोप लगाती रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेहरू की गलतियों के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराती है.

जयशंकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस चीन पर टिप्पणी करते समय प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई गलतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराती है, और ऐसे दिखाती है कि उसका कोई दोष नहीं है. लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीनी अतिक्रमण को लेकर जयशंकर ने कहा कि चीन ने 1958 और 1962 में भारतीय जमीन पर कब्जा किया था और कुछ पर तो 1958 से पहले कब्जा किया था.

राहुल के बयान पर जताई निराशा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जयशंकर ने कहा कि अपने ही बलों का मनोबल गिराना बहुत ही दुखद बात है. उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘जब आप कहते रहते हैं कि चीन ने जमीन ले ली तो वह जमीन तो 1962 में ही चली गई थी. मैं देखता हूं कि देश को गुमराह करने की कोशिशें की जा रही हैं.’ चीन और भारत के संबंधों में असहजता देखी जा रही है, खासकर जून 2020 की गलवान घाटी की घटना के बाद रिश्तों में गतिरोध आया जब चीनी और भारतीय सैनिक आपस में भिड़ गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के सैनिक हताहत हुए. तब से भारत-चीन संबंध ‘असामान्य स्थिति’ में हैं और दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपने सैनिकों को तैनात किया है.

विदेश मंत्री का कांग्रेस पर पलटवार

विदेश मंत्री ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि चीनी लोग सीमा पर गांव बना रहे हैं, लेकिन यह लोंगजू (अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर) में हो रहा है, जिस पर चीन ने 1959 में हमला किया था और कब्जा कर लिया था. जयशंकर ने कहा, ‘अगर आप गूगल मैप देखें तो कृपया उस गांव को देखिए और इसे संसद में 1959 में नेहरू के भाषण के अनुरूप समझिए.’ विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी लद्दाख के पैंगोंग सो में चीन द्वारा एक पुल बनाए जाने की बात करते हैं लेकिन पुल उस जगह पर बनाया जा रहा है जहां 1958 में चीनी आए थे और 1962 में फिर उन्होंने कब्जा कर लिया था.

शक्सगाम घाटी को नेहरू ने पीओके का हिस्सा बनने दिया था

विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने हाल में कहा था कि चीनी लोगों ने शक्सगाम गांव में एक सड़क का निर्माण किया है. जयशंकर ने कहा, ‘संभवत: इससे सियाचिन के लिए चिंता पैदा हो गईं. शक्सगाम घाटी को नेहरू ने पीओके का हिस्सा बनने दिया था और पाकिस्तानियों ने 1963 में इसे चीन को सौंप दिया था. कांग्रेस पार्टी 1949 में नेहरू की कार्रवाइयों और 1963 में (पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली) भुट्टो की कार्रवाइयों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही है और वे वस्तुत: ऐसा दिखाते हैं जैसे उनकी (कांग्रेस की) कोई जवाबदेही नहीं है.’

..चीन की तरफ से चुनौती है

विदेश मंत्री ने स्वीकार किया कि चीन की तरफ से चुनौती है जिसने द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन किया और बड़ी संख्या में सीमा पर सैनिकों को भेजा. जयशंकर ने कहा कि लेकिन सभी को इस तथ्य पर गर्व होना चाहिए कि कोविड-19 महामारी के बावजूद, भारत ने जवाबी कार्रवाई की और सीमा पर रिकॉर्ड संख्या में सैनिक भेजे. उन्होंने कहा कि आज वे सैनिक अत्यंत ऊंचाई पर तैनात हैं, भीषण ठंड में हैं और बेहद कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा कर रहे हैं. जयशंकर ने कहा, ‘इसलिए जब मैं राहुल गांधी को कहते सुनता हूं कि अरुणाचल प्रदेश के यांगत्से में (2022 में) हमारे जवानों को पीटा गया था, जबकि असल में हमने चीनियों को खदेड़ा था. अपनी ही व्यवस्था, अपने बलों का मनोबल गिराना बहुत दुखद बात है.’

(एजेंसी इनपुट के साथ)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पाकिस्तान में जहां पैदा हुए मनमोहन..उस झेलम से भी आया संदेश, क्या बोले पूर्व मंत्री?

Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. उनका निधन भारतीय राजनीति और दुनिया के लिए गहरे शोक का विषय है. मनमोहन सिंह के बारे में

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now