UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी- पिछले तीन साल में सबसे कम वैकेंसी, आवेदन शुरू

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

UPSC Notification 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC CSE Prelims Exam 2025 Date) 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज (22 जनवरी 2025) से शुरू हो गए हैं, जो 11 फरवरी 2025 तक चलेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पिछले तीन साल मेंकम हुई यूपीएससी की वैकेंसी

यूपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन (UPSC CSE 2025 Notification) के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से करीब 979 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 38 पद दिव्यांग (PwBD)उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. पिछलेसाल की तुलना में इस बार 77 पदों की कमी आई है. पिछले साल 1,056 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया था. वहीं2023 में 1,105 और 2022 में 1,022 वैकेंसी निकाली गई थी. सिविल सेवा परीक्षा के अलावा, यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा (IFS) के लिए कुल 150 पदों की भी घोषणा की है.

कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए. फाइनल-ईयर स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने के बाद उन्हें मेन्स से पहले ग्रेजुएट पास का प्रूफ जमा करना होगा.इसके अलावा आवेदकों की आयु सीमा 01 अगस्त 2025 को कम से कम 21 वर्ष औ अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी जाती है. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

Advertisement

UPSC Civil Services Exam 2025 Notification Link

कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Whats New' सेक्शन में 'Civil Services (Preliminary) Examination, 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवेदन के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: पहली बार एग्जाम देने वाले हैं तो मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 5: अब जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 6: मांगी गई जरूरी डिटेल्स के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

चयन प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) सहित विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप A और B में महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. यूपीएससी सीएसई में तीन चरण होते हैं: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं जबकि मेन्स एग्जाम में उम्मीदवारों का पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप होता है. इसके बाद, मुख्य चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अंतिम चरण में आगे बढ़ते हैं, जिसमें पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू शामिल होता है.

Advertisement

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होते हैं और अगले चरण के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल के रूप में कार्य करते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम रैंकिंग को प्रभावित नहीं करते हैं, लेकिन सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में से उपलब्ध रिक्तियों की संख्या से लगभग बारह से तेरह गुना अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन जारी: पिछले तीन साल में सबसे कम वैकेंसी, आवेदन शुरू

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now