केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बिहार के पुर्णिया जिले में एक सेंटर पर हुई तीनों शिफ्ट की मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) परीक्षा को रद्द कर दिया है. इस एग्जाम सेंटर पर कथित तौर पर गड़बड़ी का मामला सामने आने का बाद यह फैसला लिया है. साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बिहार पुलिस ने पूर्णिया जिले के एक केंद्र पर केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) परीक्षा के दौरान कथित तौर पर गड़बड़ी करने के आरोप में 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 12 जालसाज, परीक्षा केंद्र के सात कर्मचारी, 12 अभ्यर्थी और छह अन्य व्यक्ति शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 12 खाली चेक, 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, 22 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, एक प्रिंटर, चार पहिया गाड़ी और 4.20 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने गुलाबबाग इलाके में स्थित पूर्णिया डिजिटल परीक्षा केंद्र पर तलाशी ली, जहां 14नवंबर को एमटीएस के लिए एसएससी परीक्षा आयोजित की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि 12 जालसाज अन्य अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा के प्रश्नपत्र हल कर रहे थे. मौके पर ही जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आगे की जांच में पता चला कि 12 अन्य अभ्यर्थी, जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर होना चाहिए था, वास्तव में पास की एक बिल्डिंग में पेपर सॉल्व कर रहे थे. इन लोगों के साथ-साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया. यह भी पता चला कि पूर्णिया डिजिटल परीक्षा केंद्र के कई कर्मचारी इस धांधली में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि केंद्र के सात कर्मचारियों को गड़बड़ी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अब 19 नवंबर को होगी एसएससी एमटीएस की परीक्षा
पुर्णिया डिजिटल सेंटर पर 14 नवंबर को आयोजित परीक्षा को आयोग (एसएससी) ने गड़बड़ी के चलते रद्द कर दिया है. यह परीक्षा अब 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी. आयोग की रीजनल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, 14 नवंबर 2024 को तीनों शिफ्ट में निर्धारित एमटीएस परीक्षा 2024 को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया है. जिसकी परीक्षा अब 19 नवंबर 2024 को फिर से आयोजित की जाएगी.
एसएससी एमटीएस एग्जाम काजरूरी नोटिस
नोटिस में आगे जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थियों का नया एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को अब एडमिट कार्ड पर दिए गए एग्जाम सेंटर पर जाकर रिपोर्ट करना होगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.