BPSC 70th CCE 2024- बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, देखें एग्जाम डेट

4 1 37
Read Time5 Minute, 17 Second

BPSC 70th CCE Prelims Exam 2024:बीपीएससी70वीं इंटीग्रेटेड संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims) के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है. बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिाकारिक वेबसाइटवेबसाइटbpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर थी. इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो भी आज बंद हो जाएगी.

बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम पहले 17 नवंबर को आयोजित किया जाना था, जो अब 13-14 दिसंबर 2024 को होगा. इस भर्ती परीक्षा में सात से आठ लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

बढ़कर 2027 हुईं रिक्तियां

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1957 रिक्तियों को भरा जाएगा, इनमें 70वीं सीसीई के लिए 1954 रिक्तियां और बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) पदों के लिए 4 रिक्तियां शामिल हैं. इससे पहले कुल 1929 रिक्तियां निकाली गई थीं, जिन्हें बाद में बढ़ा दिया गया है. एक बार फिर रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर कुल2027 कर दी गई हैं.

पदवार रिक्तियों की संख्या यहां देखें-

कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: यदि यह पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो उम्मीदवारों को एक बार पंजीकरण करना होगा. अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो वे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके सीधे लॉग इन कर सकते हैं.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, फीस जमा करें और जरूरी दिशानिर्देशों के अनुसार सभी वेलिड डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: एक बार डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा. आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

एग्जाम पैटर्न
2024 में बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा के दो चरण होंगे- एक प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे लंबी होगी और इसमें कुल 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल शामिल होंगे. गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा दे सकेंगे.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य सभी आवेदकों के लिए शुल्क 150 रुपये है. जो लोग पहचान के लिए अपने आधार कार्ड का उपयोग करते हैं उन्हें 200 रुपये का अतिरिक्त बायोमेट्रिक शुल्क भी देना होगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

UP Weather Update: यूपी में सर्द पछुआ हवा गिराएगी शहर का पारा, बढ़ाएगी ठंड; पढ़‍िए IMD का ताजा अपडेट

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, गोरखपुर। नवंबर के दूसरे पखवारे में ही ठंड ने दिसंबर की तरह रफ्तार पकड़ ली है। दिन बढ़ने के साथ तेजी से तापमान गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है। इसके और बढ़ने की भूमिका पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर तैयार हो रही है। अफगानिस्तान

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now