Join Indian Army- 12वीं पास के लिए बिना परीक्षा सेना में शामिल होने का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

Join Indian Army:सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन आर्मी की 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 53 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 5 नवंबर तक चलेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 12वीं पास-JEE Mains दे चुके उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है.

इस सेना भर्ती अभियान (टेक्निकल एंट्री स्कीम 53) के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों को भरा जाएगा. चयनित होने के बाद उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी. इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा. चार साल कोर्स के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा. यह कोर्स जुलाई 2025 में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में शुरू होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथ्स (PCM) के साथ 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. साथ ही इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains 2024 दिया हो. वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2025 को कम से कम साढ़े 16 साल और अधिकतम साढ़े 19 साल तक ही होनी चाहिए.

Advertisement

चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा. शॉर्टलिस्ट के लिए मार्क्स की कट-ऑफ दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. एसएसबी इंटरव्यू जनवरी से मार्च 2025 तक चलेंगे. हालांकि इंटरव्यू डेट चुनने का मौका दिसंबर में ऑनलाइन विंडो के जरिए दिया जाएगा.

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

चार साल की ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ट्रेनिंग का 56100 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके बाद कमिशंड होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 17 से 18 लाख रुपये (सालाना) दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Indian Army Recruitment 2024 Notification

कैसे करें अप्लाई?

स्टेप 1: सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Officer Entry Apply/Login' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 4: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jasbir Jassi Exclusive: पंजाब में बढ़ता नशा और कंगना की बयानबाजी, क्या बोले जसबीर जस्सी? पढ़ें धमाकेदार इंटरव्यू

नितीश कुशवाहा, चंडीगढ़। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और सिंगर जसबीर जस्सी ने हाल ही में swarnimbharatnews.com के साथ बातचीत की। जस्सी कंगना रनौत के खिलाफ कई बार बयान भी दे चुके

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now