Railway Recruitment 2024: रेलवे में शामिल होने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
साउथ ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 अभियान के तहत संगठन में 1785 पदों को भरा जाएगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 को शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है.
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (मैट्रिकुलेट या 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं कक्षा) कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) और NCVT/SCVT द्वारा दिया गया ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 15 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए और 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए. मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज आयु को ही इस उद्देश्य के लिए माना जाएगा.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन
योग्य आवेदकों का चयन बिना परीक्षा मेरिट लिस्ट (ट्रेड-वार) के आधार पर होगा. प्रत्येक ट्रेड में मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के साथ न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. 10वीं के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से, सभी विषयों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100/- है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है. भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या ई-वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.