UPSC ESE 2025- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के आवेदन शुरू, फरवरी में होगा एग्जाम, देखें योग्यता

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

UPSC ESE 2025 Online Application Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. यूपीएससी ईएसई 2025 एग्जाम 9 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी ESE 2025 के लिए 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 232 रिक्तियों को भरा जाएगा. आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार, UPSC ESE 2024 प्रीलिम्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जो 8 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 9 से 15 अक्टूबर तक खुली रहेगी.

कौन कर सकता है आवेदन?
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित ट्रेड/स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं, वे भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष (2 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2004 के बीच) तक ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Advertisement

UPSC ESE Recruitment 2024 Notification

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200/- है. महिला/एससी/एसटी/PwBD को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में पैसे जमा करके या वीज़ा/मास्टर/RuPay क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI भुगतान का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान: पांच साल में 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्टार्टअप्स को ₹10 करोड़

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now