राज्य ब्यूरो, शिमला। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 27 नवंबर तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात व वर्षा की संभावना जताई है। इससे सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है। पहले 22 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग ने 20 से 22 नवंबर तक मंडी, बिलासपुर व ऊना में कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। इससे रेल व सड़क यातायात पर प्रभाव पड़ सकता है।
मैदानी इलाकों में पड़ रही शिमला से अधिक ठंड
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.