इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। देश के सबसे प्रभावशाली उद्योगपति रतन टाटा को हर कोई किसी न किसी रूप में याद कर रहा है। इनमें पंजाब भी पीछे नहीं है। देश के आम नागरिकों के कार के सपने पूरा करने के लिए जब रतन टाटा ने लखटकिया नैनो कार लॉन्च करने की योजना बनाई तो इसका प्लांट वे पंजाब में लगाने के इच्छुक थे। उन्होंने रोपड़ के पास बिरला फार्म की 1100 एकड़ जमीन भी देखी।
वे चाहते थे कि राज्य सरकार इस जमीन को निशुल्क प्रदान करे तो प्लांट पंजाब में लगाया जाएगा। रतन टाटा खुद चंडीगढ़ आए और उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात भी की। निशुल्क जमीन देना सरकार के लिए मुश्किल पड़ा।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.