सोनीपत में कत्था बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 लोगों की मौत; 21 घायल

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए।

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए।

loksabha election banner

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। धमाके के कारण फैक्ट्री का ऊपर का हिस्सा गिर गया। मलबे के नीचे दबने से कर्मचारियों समेत 21 लोग घायल हो गए।

दो व्यक्तियों के शव मलबे में मिले हैं। जिनकी पहचान बिहार के बृजेश और गुलाब के रूप में हुई है। कई लोगों के मौत के होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी दो की ही पुष्टि हुई है, लेकिन एक दर्जन से ज्यादा लोग नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाए गए हैं। मलबे में नीचे काफी लोग दबे होने की संभावना है। पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने लोग मलबे में दबे हैं।

घायलों की लिस्ट

घायलों में प्रदीप पटेल (30), दिनेश पासवान (45), रमेश (47), कीर्ति (18), पुष्पेंद्र (19), असंजना (21), संतोष (48), कपिल (18), अक्षय (10), राजपाल (23), सरोज (26) को दिल्ली के नरेला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं अंतिमा (17), प्रियांशी (10), सुधा (29), बिजेंद्र (35), जोगेंद्र (18), पिंकी (18), जोगेंद्र (30), बिट्टी (30), सौरभ (22), लावण्या (छह माह) को कुंडली के नवल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

घायलों कोपहुंचाया गया राजा हरीश चंद्र अस्पताल

धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पास की एक बिल्डिंग भी गिर गई। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला। जिनका इलाज नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में जारी है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद ना करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।वहीं पुलिस व अन्य एजेंसी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

News Flash 01 नवंबर 2024

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

Subscribe US Now