दिल्ली की एक अदालत 1 फरवरी को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के सत्येंद्र जैन द्वारा दायर मानहानि मामले पर सुनवाई करेगी. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने बुधवार को ये मामला सुनवाई के लिए तय किया. अदालत ने कहा कि जैन ने इस शिकायत से संबंधित दस्तावेज स्वराज को सौंप दिए हैं.
अदालत ने कहा, 'शिकायतकर्ता की ओर से कुछ दस्तावेज दाखिल किए गए हैं. इनकी कॉपी प्रस्तावित आरोपी को दी जा चुकी है. मामले को 1 फरवरी, 2025 को सुनवाई के लिए रखा जाए.'
क्या हैं आरोप?
सत्येंद्र जैन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर, 2023 को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ मानहानि से जुड़ी टिप्पणी की. यह इंटरव्यू लाखों लोगों ने देखा. शिकायत के अनुसार, स्वराज ने झूठे दावे किए कि जैन के घर से 3 करोड़ रुपये नकद, 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए.सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि यह टिप्पणी बांसुरी स्वराज ने उन्हें बदनाम करने और अनुचित राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए की थी.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्वराज ने राजनीतिक लाभ पाने और उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें 'भ्रष्ट और धोखेबाज' कहा. अब अदालत इस मामले में सुनवाई के दौरान यह तय करेगी कि इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू की जाए या नहीं.
कौन हैं बांसुरी स्वराज?
बांसुरी स्वाराज, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं, जिनका जन्म 3 जनवरी 1984 को हुआ था. वो पिछले 15 साल से वकालत के पेशे में हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.