दिल्ली- लोन रिकवरी के लिए ग्राहकों की मॉर्फ तस्वीर बनाकर करते थे ब्लैकमेल, दो एजेंट गिरफ्तार

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

देश की राजधानी दिल्ली में लोन रिकवरी के नाम पर तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को बदनाम करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.दिल्ली पुलिस ने लोन रिकवरी के लिए पीड़ितों की तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में मॉर्फ करने के आरोप में इन्हें पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कपिल और हिमांशु के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक चीनी व्यक्ति से पीड़ितों का डेटा प्राप्त करते थे. यह डेटा फ्लेक्सी लोन कंपनी ऐप के माध्यम से लोन लेने वालों का होता था, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी और तस्वीरें शामिल होती थीं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशु पीड़ितों का डेटा और तस्वीरें कपिल को भेजता था. इसके बाद कपिल उन तस्वीरों को मॉर्फ कर उन्हें अश्लील रूप में बदल देता था. ये तस्वीरें पीड़ितों पर दबाव बनाने और लोन की रकम वापस वसूलने के लिए इस्तेमाल की जाती थीं.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के इस गिरोह के पीछे कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तरह की गतिविधियों में और कौन-कौन शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है और कहा कि यह न केवल निजता के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि साइबर अपराध और मनोवैज्ञानिक शोषण का भी मामला है. पीड़ितों को न्याय दिलाने और इस प्रकार के अपराधों को रोकने के लिए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने ऑनलाइन लोन ऐप्स और उनकी रिकवरी प्रक्रियाओं से जुड़ी खामियों को भी उजागर कर दिया है. पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी ऐसे संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट

News Flash 29 दिसंबर 2024

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट

Subscribe US Now