फर्जी वोटर आईडी बनवाने वालों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, 4 के खिलाफ केस दर्ज

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली में फर्जी वोटर आईडी मामले को लेकर पुलिस ने शाहीन बाग (ओखला) इलाके में केस दर्ज किया है. यह शिकायत वोटर आईडी आवेदनों में जालसाजी के गंभीर मामलों को लेकर हुई है. दरअसल ओखला विधानसभा क्षेत्र में नए वोटर रजिस्ट्रेशन और एड्रेस चेंज करानेके उदेश्य से चार व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज जमा किए गए थे. ERO ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.

फर्जी बिजली का बिल और आधार जमा किए थे

आपको बता दें कि इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने नियमित सत्यापन के दौरान चार संदिग्ध आवेदनों की पहचान की थी, जिन्होंने पहचान और पते के प्रमाण के रूप में जाली दस्तावेज जमा किए गए थे. इन जाली दस्तावेजों में चार आवेदनों में से तीन में जाली बीएसईएस बिजली बिल शामिल थे. जबकि एक आवेदन में जाली आधार कार्ड शामिल था.

इन चार लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का दुरुपयोग अपना पता बदलवाने के लिए किया और साथ ही किसी दूसरी विधानसभा में नए मतदाताओं के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने की भी कोशिश की.

कानूनी कार्रवाई की गई

पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 336 (468 आईपीसी), धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी, BNS की धारा 340 (471 आईपीसी), जाली दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने कहा, आरोपी व्यक्तियों और इन धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल किसी भी संभावित सहयोगियों या नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच जारी है.

Advertisement

चुनावों के बीच अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता को बहुत गंभीरता से ले रही है. अवैध तरीकों से सिस्टम में हेरफेर या तोड़फोड़ करने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा. यह मामला मतदाता पंजीकरण की अखंडता बनाए रखने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सतर्कता की याद दिलाता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan: ड्यूटी पर तैनात BSF कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, सुसाइड से मचा हड़कंप

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 44 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

\\\"स्वर्णिम</div

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now