दिल्ली चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ चुनाव आयोग, राजधानी में आज बैठकों का दौर

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में पारा गिर रहा है, सर्दी बढ़ रही है लेकिन सियासी तापमान बढ़ रहा है. फरवरी तक विधानसभा के चुनाव होने हैं और सियासी दलों के साथ ही अब चुनाव आयोग के स्तर पर भी सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा के लिए चुनाव आयोग ने दो दिवसीय बैठक बुलाई है जिसकी 18 दिसंबर को शुरुआत हो गई. दिल्ली चुनाव को लेकर आयोग की पहली मीटिंग एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गई है. इस मीटिंग में कस्टम, इनकम टैक्स, एक्साइज विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.

चुनाव आयोग की दूसरी बैठक 2 बजे से होनी है जिसमें दिल्ली के सभी जिलाधिकारी, दिल्ली पुलिस के डीसीपी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे. चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है. राजनीतिक दलों के नुमाइंदे भी चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.

बुधवार को पहले दिन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सम्मेलन भवन में राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ चुनाव आयोग के अधिकारी बातचीत करेंगे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यानी डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों मसलन राजस्व, उत्पाद शुल्क, आयकर, सुरक्षा और विजिलेंस आदि के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: बीजेपी के सामने 'प्रॉब्लम ऑफ प्लेंटी', कई सीटों पर उम्मीदवार चयन में कंफ्यूजन

Advertisement

चुनाव आयोग की बैठकें दूसरे दिन यानी गुरुवार को निर्वाचन आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन में होंगी. निर्वाचन आयोग की दूसरे दिन की बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्षस्थ अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में दिल्ली विधान सभा के स्वतंत्र, निष्पक्ष और सर्व समावेशी चुनाव कराने के लिए जरूरी तैयारियों और मतदाता सूची के विशेष प्रकाशन पर निर्णायक चर्चा होगी. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी के दूसरे हफ्ते में पूरा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव आयोग की बैठक में AAP और कांग्रेस ने उठाया मतदाताओं के नाम हटाने का मुद्दा, BJP ने लगाए ये आरोप

बता दें कि चुनाव आयोग ने जिस तरह से हाल के दिनों में महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के चुनाव कराए हैं, उसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते तक हो सकते हैं. 10 फरवरी तक नई विधान सभा का गठन हो सकता है. इसके लिए पांच जनवरी तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण पूरा कर लिए जाने की उम्मीद चुनाव अधिकारियों की ओर से जताई गई है. पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Weather: दिसंबर में हुआ गर्मी का अहसास, नालंदा में 30 डिग्री के पार पहुंचा पारा; जानिए आगे के मौसम का हाल

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: राजधानी समेत आज प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। पटना सहित अन्य जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। रात्रि के तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम होगा। दो दिनों बा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now