दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में गुरुवार को PVR मल्टीप्लेक्स के पास तेज धमाका हो गया. इसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी. एक महीने के भीतर इस इलाके में यह दूसरा धमाका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम भी गहनता से धमाके की जांच की जा रही है. बॉम्ब स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.
कुछ दिन भी प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भी एक धमाका हुआ था. रोहिणी क्राइम ब्रांच का ऑफिस भी इसी इलाके में है. इसके चलते भी मामला संगीन नजर आता है. जांच एजेंसियां लगातार इस मामले की जांच कर रही है कि धमाका किस चीज में हुआ है. इसके साथ ही धमाके की तीव्रता की भी जांच की जा रही है. उधर, कुछ ही दिनों में एक के बाद एक हुए दो धमाकों के चलते स्थानीय लोगों में भी खौफ है.
'एक टैम्पो में हुआ धमाका'
धमाके के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि यहां पर एक ब्लास्ट की तेज आवाज आई थी तो आसपास के लोगों ने उस समय पुलिस को जानकारी दी. धमाके की तीव्रता काफी तेज थी. मैं यहीं पर ही था. मैं पीछे कुछ शॉपिंग कर रहा था. एक टैम्पो में ये धमाका हुआ था. पुलिस ने उस टैम्पो को रोक लिया है और फॉरेंसिक टीम अब उसकी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं.
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि धमाका सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ था. इस तरह के धमाके दिल्ली में नहीं होने चाहिए. सरकार को इसकी गहनता से जांच करानी चाहिए कि आखिर ये धमाके क्यों और कैसे हो रहे हैं. लोग इस तरह के धमाकों से घबराए हुए भी हैं.
पिछले धमाके से अभी जोड़कर नहीं देख रही पुलिस
पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीसीआर यूनिट को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे विस्फोट की सूचना मिली थी. बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा मौके पर मौजूद हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह हुआ विस्फोट पिछले महीने प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की बाउंड्री वॉल के बाहर हुए विस्फोट जैसा ही है. लेकिन यह बहुत कम तीव्रता वाला विस्फोट था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ. हम अभी उन्हें जोड़ नहीं सकते.
केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना
एक महीने में दो धमाकों को लेकर आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और गुरुवार को एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.