दिल्ली में एक महीने के अंदर दूसरा धमाका, चश्मदीद बोला- तेज धमाके की आवाज आई, फिर...

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में गुरुवार को PVR मल्टीप्लेक्स के पास तेज धमाका हो गया. इसके बाद मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी. एक महीने के भीतर इस इलाके में यह दूसरा धमाका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम भी गहनता से धमाके की जांच की जा रही है. बॉम्ब स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है.

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.

कुछ दिन भी प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भी एक धमाका हुआ था. रोहिणी क्राइम ब्रांच का ऑफिस भी इसी इलाके में है. इसके चलते भी मामला संगीन नजर आता है. जांच एजेंसियां लगातार इस मामले की जांच कर रही है कि धमाका किस चीज में हुआ है. इसके साथ ही धमाके की तीव्रता की भी जांच की जा रही है. उधर, कुछ ही दिनों में एक के बाद एक हुए दो धमाकों के चलते स्थानीय लोगों में भी खौफ है.

'एक टैम्पो में हुआ धमाका'

धमाके के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि यहां पर एक ब्लास्ट की तेज आवाज आई थी तो आसपास के लोगों ने उस समय पुलिस को जानकारी दी. धमाके की तीव्रता काफी तेज थी. मैं यहीं पर ही था. मैं पीछे कुछ शॉपिंग कर रहा था. एक टैम्पो में ये धमाका हुआ था. पुलिस ने उस टैम्पो को रोक लिया है और फॉरेंसिक टीम अब उसकी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं.

Advertisement

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि धमाका सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ था. इस तरह के धमाके दिल्ली में नहीं होने चाहिए. सरकार को इसकी गहनता से जांच करानी चाहिए कि आखिर ये धमाके क्यों और कैसे हो रहे हैं. लोग इस तरह के धमाकों से घबराए हुए भी हैं.

पिछले धमाके से अभी जोड़कर नहीं देख रही पुलिस

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीसीआर यूनिट को प्रशांत विहार इलाके में बम जैसे विस्फोट की सूचना मिली थी. बम डिटेक्शन टीम, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस बल और दिल्ली अग्निशमन सेवा मौके पर मौजूद हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह हुआ विस्फोट पिछले महीने प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की बाउंड्री वॉल के बाहर हुए विस्फोट जैसा ही है. लेकिन यह बहुत कम तीव्रता वाला विस्फोट था जो मिठाई की दुकान के सामने हुआ. हम अभी उन्हें जोड़ नहीं सकते.

केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

एक महीने में दो धमाकों को लेकर आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और गुरुवार को एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र CM के नाम को लेकर बड़ी हलचल, दिल्ली में अमित शाह के घर पहुंचे शिंदे-फडणवीस

Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस चरम पर है. इसी बीच, महायुति के प्रमुख नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचे. इस बैठक में बीजेपी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now