प्रदूषण से राहत नहीं!अभी भी दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 पार, चेक करें एयर क्वालिटी

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में कई इलाकों में लगातार धुंध की परत देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, दिल्ली का AQI कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के बवाना, अलीपुर, सोनिया विहार, आनंद विहार और वजीरपुर में AQIसुबह 6 बजे 400 से ज्यादा 413, 416 तक रिकॉर्ड किये गए हैं. बाकी दिल्ली में भी ज्यादातर जगहों पर 350 से ज्यादा है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, 24 नवंबर (सुबह 7 बजे) को दिल्ली का औसत AQI 370 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कई जगहों का AQI अभी भी 400 से अधिक दिखा रहे हैं. प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. वहीं, राजधानी के कई हिस्सों में स्मॉग की परत देखने मिली.

दिल्ली का औसत AQI 370
सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 370 रहा. पिछले 48 घंटों से AQI लगातार गंभीर और गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अभी भी हवा की गति धीमी है और तापमान कम है और आर्द्रता भी अधिक है और इसी कारण चारों ओर स्मॉग की चादर दिखाई दे रही है. लंबे समय तक ऐसी आबोहवा के संपर्क में रहने से लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो सकती है. फेफड़े और हृदय रोग से संबंधित लोग अधिक प्रभावित होते हैं.

एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे AQI

  • नोएडा- 314
  • गाजियाबाद- 316
  • ग्रेटर नोएडा- 306
  • गुरुग्राम- 249

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कितना है AQI

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 413
आनंद विहार 416
अशोक विहार 397
आया नगर 313
बवाना 406
बुराड़ी 363
चांदनी चौक 359
DTU 371
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 363
द्वारका सेक्टर-8 405
आईजीआई एयरपोर्ट 326
दिलशाद गार्डन 383
आईटीओ 323
जहांगीरपुरी 408
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 348
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 375
मंदिर मार्ग 332
मुंडका 392
द्वारका एनएसआईटी 323
नजफगढ़ 321
नरेला 414
नेहरू नगर 410
नॉर्थ कैंपस 350
ओखला फेस-2 376
पटपड़गंज 392
पंजाबी बाग 375
पूसा DPCC 329
पूसा IMD 313
आरके पुरम 377
रोहिणी 388
शादीपुर 387
सिरीफोर्ट 360
सोनिया विहार 411
अरबिंदो मार्ग 343
विवेक विहार 409
वजीरपुर 415

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?
अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर मेंग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं.आपको बता दें ग्रैप-2 लागू होने के बाद 5 प्रमुख पाबंदियां भी लग गई हैं.

Advertisement

क्या होता है ग्रैप?
ग्रैप का मतलब GRAP से है. GRAP का फुल फॉर्म ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान है. ये सरकार की एक योजना है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ बनाया गया है. इस प्लान के जरिए प्रदूषण को कंट्रोल किया जाता है. दरअसल, इसके कई चरण हैं और ये चरण भी बढ़ते प्रदूषण के साथ बढ़ते जाते हैं. जैसे जैसे चरण बढ़ते हैं, वैसे वैसे दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ती जाती हैं.

GRAP के4 चरण होते हैं

  • जब दिल्ली में हवा 201 से 300 एक्यूआई तक खराब होती है तो पहला चरण लागू किया जाता है.
  • इसके बाद अगर हवा ज्यादा खराब होती है और एक्यूआई 301 से 400 तक पहुंच जाता है तो इसका दूसरा चरण लागू हो जाता है.
  • अगर हवा ज्यादा खराब हो जाए यानी एक्यूआई 400 से भी ज्यादा हो जाए तो तीसरा चरण लगता है.
  • हालात ज्यादा खराब होने पर GRAP का चौथा लेवल लागू कर दिया जाता है.

प्रदूषण से बचाव के उपाय
प्रदूषण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढंक लें या मास्क लगा कर निकलें. आंखों की एलर्जी से बचने के लिए आंखों पर चश्मा लगाकर निकलें. ज्यादा प्रदूषण में घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. वहीं, घर के बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोके. ऐसे में पार्क में खेलने जाने वाले बच्चों को घर पर ही इनडोर गेम्स खेलने को कहें. अगर आप मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाते हैं तो कुछ दिन बाहर न जाएं, नहीं तो ज्यादा प्रदूषण में सांस संबंधी समस्या हो सकती है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IIT Delhi Vacancy: आईआईटी दिल्ली ने लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर पद पर मांगे आवेदन, ₹75000 सैलरी

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now