देश की राजधानी दिल्ली में पड़ोसी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 20 नवंबर की रात समयपुर बादली मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब एक विवाद ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रात 10:23 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें चार लोगों द्वारा चाकू और ब्लेड से हमला किए जाने की सूचना दी गई. घायल व्यक्ति ललन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पीड़ित के भाई सुरेंद्र प्रसाद, जो इस घटना के चश्मदीद गवाह हैं, उसने पुलिस को बताया कि रात करीब 9:30 बजे पड़ोसी संजीत ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो संजीत अपने भाइयों ललित और रोहित के साथ मिलकर सुरेंद्र पर हमला करने लगा.
सुरेंद्र की चीखें सुनकर परिवार के अन्य सदस्य, जिनमें ललन भी शामिल थे उन्हें बचाने पहुंचे. झगड़े के दौरान संजीत ने चाकू से ललन पर हमला किया और वहां से फरार हो गया. बाद में ललन की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान सूचना मिली कि झगड़े में संजीत भी घायल हुआ था और उसने बीएसए अस्पताल में इलाज करवाया.
पुलिस ने उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया. संजीत के जुर्म स्वीकार कर लेने के बाद उसके भाई रोहित को भी बादली इलाके से पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों के परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.