खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की खबरों पर अब मुहर लग गई है. आजतक ने अपनी रिपोर्ट में गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. दरअसल, कनाडा के ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में कल यानी कि बुधवार को अर्श डाला की पेशी होने जा रही है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से आज तक ने सबसे पहले अर्श डाला की गिरफ्तारी की खबर दिखाई थी. जानकारी के अनुसार, अर्श डाला की पेशी पर और पूरे लीगल प्रोसेस पर भारतीय एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है.
मानसा में हैंड ग्रेनेड से हुए हमले में अर्श डाला का नाम
वहीं, अब ये भी साफ हो गया है कि कनाडा में बैठे आतंकी अर्श डाला ने ही मानसा में हैंड ग्रेनेड से हमला करवाया था. दरअसल, पंजाब पुलिस ने जांच के बाद अर्श डाला के 2 शूटर पकड़े हैं. बता दें कि 27 अक्टूबर को पंजाब के मनसा में पेट्रोल पंप पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था और उसके बाद पेट्रोल पंप मालिक से वसूली मांगी गई थी. गिरफ्तार किए गए शूटर ने अर्श डाला की संलिप्तता की पुष्टि की है.
कौन है अर्श डाला
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद अर्श डाला ही आतंकी संगठन टाइगर फोर्स को लीड कर रहा है. निज्जर के साथ मिलकर उसने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क से पंजाब में टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिलवाया था. उसकी गिरफ्तारी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकी निज्जर का गुर्गा, लॉरेंस बिश्नोई से भी खतरनाक... कौन है कनाडा में पकड़ा गया अर्श डाला?
इनमें एक बात ये भी सामने आ रही है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ती सक्रियता और उसके खौफ से अर्श डाला को बचाने की कोशिश की जा रही है. सभी जानते हैं कि एक वक्त जिगरी यार रहे अर्श और लॉरेंस के बीच अब बहुत गहरी दुश्मनी हो चुकी है. दोनों का गैंग एक-दूसरे के खून का प्यासा है. लेकिन कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मजबूत स्थिति को देखते हुए अर्श डाला की जान को खतरा बढ़ गया था.
लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन है अर्श
गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डाला के बीच दुश्मनी गहरी हो गई. दोनों एक-दूसरे के जान के प्यासे हो गए. हालांकि, डाला ने अपना नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, पाकिस्तान, भारत, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड से लेकर मिडिल ईस्ट तक फैला लिया है. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, वो कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क चलाता है. फिलहाल वो कनाडा पुलिस की गिरफ्त में है. इसे अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने का असर माना जा रहा है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.