तीन पैट्रियट मिसाइलों को गच्चा दे गया रूसी पायलट, ऑडियो सुन फूले नहीं समाएंगे पुतिन

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़े 1,017 दिन हो चुके हैं. कभी रूस के भारी पड़ने की खबर आती है तो कभी पश्चिमी हथियारों के दम पर यूक्रेन आगे दिखता है. जंग बदस्तूर जारी है और उसके कई रोमांचक पल इंटरनेट तक पहुंचते रहे हैं. फिलह

4 1 22
Read Time5 Minute, 17 Second

Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़े 1,017 दिन हो चुके हैं. कभी रूस के भारी पड़ने की खबर आती है तो कभी पश्चिमी हथियारों के दम पर यूक्रेन आगे दिखता है. जंग बदस्तूर जारी है और उसके कई रोमांचक पल इंटरनेट तक पहुंचते रहे हैं. फिलहाल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. यह ऑडियो रूस के सुखोई Su-34 लड़ाकू बॉम्बर जेट के कॉकपिट का है, जो भयानक खतरे के बीच हैरतअंगेज कारनामा अंजाम देता है. यह ऑडियो इतना शानदार है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुन लें तो अपने पायलट की काबिलियत पर फूले नहीं समाएंगे!

सुखोई Su-34 ने 'पैट्रियट' मिसाइलों को दिया गच्चा

रूसी नेविगेटर, Su-34 के पायलट को आगाह करता है कि यूक्रेन ने अमेरिका से मिलीं 'पैट्रियट' मिसाइलें दागी हैं जो उसकी ओर आ रही हैं. लोग उस पायलट की स्किल की दाद दे रहे हैं जो तीन-तीन पैट्रियट मिसाइलों से अपने जेट को बचा लाया. वाकया यूक्रेन के मारियुपोल शहर के पास हुआ. पहली बार जुलाई में यूट्यूब पर शेयर किया गया यह ऑडियो अब X (पहले ट्विटर) पर वायरल है.

Just listened to the audio of a Russian SU-34 evading two Patriot missiles. Have to admit that Russian pilots are skilled. The audio is chilling and the heavy breathing you hear all the way until the end of the video doesn’t help with making the video less disturbing.

— Artyox (@Artyoxent) December 6, 2024

यूट्यूब वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, रूसी जेट ने मिसाइलों को अलग-अलग दिशाओं में बरगलाया और मुठभेड़ से बच निकला. हालांकि, पैट्रियट मिसाइलों में से एक के रूसी जेट के करीब फटने के बाद,उसका इंटरकॉम क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: 230 kmph स्पीड, 150 kg पेलोड... बॉर्डर पर 'किलर ड्रोन' उतारे, भारत को बांग्लादेश की गीदड़भभकी

डेनमार्क ने यूक्रेन को भेजी F-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शनिवार को फ्रांस के नेताओं से मिलने पेरिस पहुंचे. उन्होंने कहा कि डेनमार्क ने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप उपलब्ध करा दी है. ताजा हमलों का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति नहीं चाहते.

यह भी पढ़ें: आसमान से जापान की बारूद की बारिश, बिछ गईं US सैनिकों की लाशें, कहानी पर्ल हार्बर की

यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमलों में 12 की मौत, कई घायल

यूक्रेन पर हुए रूसी हमलों में लगभग 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 39 लोग घायल हो गए. दक्षिणी शहर जपोरिजिया में हवाई बमों के हमले में दस लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. वहीं, एक कार सर्विस स्टेशन में भी आग लग गई. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया था कि यूक्रेन की राजधानी पर भी रात भर ड्रोन हमले हुए थे. (एजेंसी इनपुट)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एक बस के नाले में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के अतर्गत गांव जीवन सिंह वाला के पासहुई। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, दुर्घटना मे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now