भारत का टॉप ऑर्डर ध्वस्त, बॉलर्स ने बरपाया कहर...बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिखाई औकात

India vs Australia 1st Test Perth Day 1 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (22 नवंबर) को हुई. दोनों देशों के फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी और पहले दिन वैसा ही हुआ. दोनों टीमों

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Australia 1st Test Perth Day 1 Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (22 नवंबर) को हुई. दोनों देशों के फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी और पहले दिन वैसा ही हुआ. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने पर्थ में कहर बरपा दिया. एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए और बॉलर्स ने महफिल लूट ली. विराट कोहली, ऋषभ पंत, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गज बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए.

बल्लेबाजों ने दी टेंशन, बॉलर्स ने खुशियां

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. यह गलत साबित हुआ और टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया के इस प्रदर्शन ने सबको फिर से परेशान कर दिया. बल्लेबाजों ने फैंस को टेंशन में डाल दिया, लेकिन बॉलर्स ने शाम होते-होते सबके चेहरे पर खुशियां ला दीं. बुमराह की अगुआई में पेस बैटरी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन खेल समाप्त होने के समय 67/7 है. भारत अभी भी पहली पारी में 83 रन से आगे है.

बुमराह ने बरपाया कहर

बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. मैकस्वीनी 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद भारत को दूसरी सफलता तुरंत मिल जाती, लेकिन बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मार्नश लाबुशेन का आसान कैच छोड़ दिया. उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर विराट को कैच दे बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए स्टीव स्मिथ को बुमराह ने पहली ही बॉल पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह खाता नहीं खोल पाए.

हर्षित ने खूंखार हेड को किया बोल्ड

इस मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने खूंखार ट्रेविस हेड (11) को क्लीन बोल्ड करके सनसनी मचा दी. मोहम्मद सिराज ने मार्नश लाबुशेन (2) और मिचेल मार्श (6) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की ताबूत में कील ठोक दी. यहां से निचले क्रम की बल्लेबाजी शुरू हो गई. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (3) को ऋषभ पंत के हाथों आउट करवा कर पारी में चौथी सफलता हासिल की.

नीतीश और पंत ने बचाई लाज

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी (41 रन ) और ऋषभ पंत (37 )के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. पंत ने आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर शानदार छक्का भी लगाया. इससे पहले मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय टॉप ऑर्डर को टिकने ही नहीं दिया.

यशस्वी-देवदत्त का नहीं खुला खाता

स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. कमिंस ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए. पंत जब खतरनाक होते दिख रहे थे तब कमिंस ने उन्हें दूसरी स्लिप में कैच आउट कराया. केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन) क्रीज पर पैर जमाते दिख रहे थे कि विकेट के पीछे लपके जाने के विवादित फैसले का शिकार हो गए. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरी ओर, विराट कोहली (पांच) का खराब फॉर्म जारी रहा. मिचेल मार्श ने पांच ओवर में 12 रन देकर ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर(4) के विकेट लिए.

नीतीश ने 150 तक पहुंचाया

ऋषभ पंत ने फिर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को 150 रन तक पहुंचाया. पंत के आउट होने से टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा. वह 37 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. कप्तान जसप्रीत बुमराह 8 और हर्षित राणा 7 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 41 रन बनाए. भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र के नतीजे से सदमे में विपक्ष, उद्धव बोले- लहर नहीं सुनामी थी; राहुल ने कहा- ये अप्रत्याशित

एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार से हैरान शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सुनामी ने महाविकास आघाड़ी (मविआ) को बहा दिया है। उद्धव ने कहा कि उन्हें यह भी महसूस हो रहा है कि कुछ 'गड़बड़' है। उद्धव ने स्वीकार किया कि चुनाव

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now