पाकिस्तान की GDP से ज्यादा मार्केट कैप... इस ग्रुप की कंपनियों ने दिया है साल 120-प्रतिशत- तक रिटर्न

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में इस साल काफी तेजी देखने को मिली है। इस कैलेंडर वर्ष में ग्रुप का कुल मार्केट कैप करीब 3.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 31.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ग्रुप की

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में इस साल काफी तेजी देखने को मिली है। इस कैलेंडर वर्ष में ग्रुप का कुल मार्केट कैप करीब 3.77 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 31.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। ग्रुप की 12 कंपनियों के शेयरों में 25% से 120% तक तेजी आई है। इनमें से टॉप आठ शेयरों में 50% से अधिक तेजी आई है। टाटा ग्रुप का कुल मार्केट कैप 400 अरब डॉलर से ज्यादा है जबकि पाकिस्तान की इकॉनमी का साइज 338 अरब डॉलर है। यानी अकेले टाटा ग्रुप ही पाकिस्तान की पूरी इकॉनमी पर भारी है।
टाटा ग्रुप में सबसे ज्यादा 121% तेजी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी ट्रेंट के शेयरों में आई है। इस दौरान इसकी कीमत 3,056 रुपये से बढ़कर 6,750 रुपये पहुंची है। टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी द इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) में इस साल 78% तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 438 रुपये से बढ़कर 779 रुपये पहुंच चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयरों में इस साल 68% तेजी आई है। इस साल इसकी कीमत 978 रुपये से बढ़कर 1,649 रुपये पहुंची है। इसी तरह टीआरएफ के स्टॉक की कीमत में 64% तेजी आई है। इस अवधि में यह 253 से बढ़कर 416 रुपये पर पहुंच चुका है।
20 साल में 10 गुना बढ़ी चीन की इकॉनमी, क्या भारत दोहरा पाएगा ड्रैगन की सफलता?

निवेशकों की मौज

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी ऑटोमैटिक स्टैंपिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों में जनवरी से अब तक 62% तेजी आई है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत 420 रुपये थी जो अब 680 रुपये पहुंच चुकी है। इसी तरह टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में इस साल 56% की तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 4,283 रुपये से बढ़कर 6,679 रुपये पहुंची है। ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क का शेयर इस साल 869 रुपये से बढ़कर 1,337 रुपये पहुंचा है। यह स्टॉक इस दौरान 54% चढ़ा है। टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयरों में 53% तेजी आई है। यह 1,423 रुपये से बढ़कर 2,176 रुपये पर पहुंचा है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Sonipat Crime: भाऊ गैंग का बदमाश अमन भैंसवाल फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार, पुलिस को ऐसे दिया चकमा

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, सोनीपत। हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा शार्प शूटर अमन भैंसवाल फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया है। उसने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया। अमन भैंसवाल का नाम फरवरी में रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई के यहां फायरि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now