दिल्ली में आज तय होगा महाराष्ट्र सीएम का नाम! अमित शाह संग फडणवीस, शिंदे और अजित पवार की बैठक

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर इतना तो साफ हो गया है कि अब बीजेपी नेता ही इस पद पर आसीन होंगे। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के लिए गए किसी भ

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर इतना तो साफ हो गया है कि अब बीजेपी नेता ही इस पद पर आसीन होंगे। एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे। शिंदे के बयान के बाद अटकलें शांत हो गई हैं और अब देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्लियामेंट सेशन के बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मौका निकालकर महाराष्ट्र के सीएम पद के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आलाकमान गुरुवार को दिल्ली में प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे सहित महायुति नेताओं से मिलने वाला है। इसी मुकालात में नाम फाइनल होगा और उसका ऐलान किया जाएगा।

संसद सदन के बीच मुलाकात

महायुति गठबंधन के भीतर महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना सांसदों ने बुधवार को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के अमित शाह से मिलने के लिए वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चल रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के बीच में चले गए।

आज अमित शाह के साथ बैठक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे। राज्य के मुख्यमंत्री के फैसले पर गतिरोध को सुलझाने में मदद के लिए उनके भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि जवाब जल्द ही दिया जाएगा, क्योंकि चर्चाएं जारी हैं।

किस पार्टी के कितने मंत्री, यह भी होगा तय

अन्य मंत्री पदों के बारे में फडणवीस ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री के फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा, उसके बाद बाकी नियुक्तियां की जाएंगी। इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने इस बात पर जोर दिया कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होना चाहिए। शिरसाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीएम शिवसेना से हो। हमने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और मुझे विश्वास है कि शीर्ष नेता उनका समर्थन करेंगे। हालांकि एकनाथ शिंदे ने खुद ही सीएम पद के दावे से खुद को अलग कर लिया।

नेताओं ने कहा कि दिल्ली में अमित भाई (शाह) के साथ बैठक है और सभी संबंधित निर्णय वहीं लिए जाएंगे। गुरुवार को नई दिल्ली में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजित पवार के बीच बैठक के बाद सत्ता-साझेदारी का फार्मूला तय हो जाएगा।

महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने अभी तक मुख्यमंत्री पर फैसला नहीं किया है। 280 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 132 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बरेली रिंग रोड के लिए शासन ने जारी किए 800 करोड़, 30 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी; 3 ROB- 17 अंडरपास का होगा निर्माण

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, बरेली।शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत बरेली रिंग रोड के लिए शासन ने 800 करोड़ रुपये जारी कर दिए। धन जारी होते ही एनएचएआइ ने निविदा प्रक्रिया भी आमंत्रित कर दी। अधिकारियों के अनुसार जल्दी ही अधिग्र

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now