जल्द खुल सकते हैं पूरी तरह से स्कूल, दिल्ली में 28 दिनों में पहली बार हवा इतनी साफ, जानिए आज का AQI

नई दिल्ली: दिल्ली से फिलहाल दूसरे स्मॉग सीजन का संकट टल गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दस दिनों तक एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर रहेगा। 400 से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। इससे पूर्व 25 और 26 नवंबर को किए गए पूर्वानुमान में 28 व 29 नवंबर के बाद

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: दिल्ली से फिलहाल दूसरे स्मॉग सीजन का संकट टल गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दस दिनों तक एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर रहेगा। 400 से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। इससे पूर्व 25 और 26 नवंबर को किए गए पूर्वानुमान में 28 व 29 नवंबर के बाद भी एक दो दिन प्रदूषण गंभीर स्तर पर रहने की संभावनाएं जताई गई थीं। इस बीच बुधवार को प्रदूषण का स्तर 28 दिन के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली का एक्यूआई 303 रहा। इससे पूर्व 29 अक्टूबर को इससे कम एक्यूआई मिला था। उक्त दिन एक्यूआई 268 रहा था।

दिल्ली का एक्यूआई 303 रहा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 303 रहा। पूर्वानुमान के अनुसार 28 से 29 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब रह सकता है। बुधवार को हवाएं नॉर्थ वेस्ट दिशा से आईं। हवाओं की स्पीड 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहा।

दिल्ली में प्रदूषण स्तर

स्थानAQIस्थिति
मुंडका364बेहद खराब
आनंद विहार357बेहद खराब
जहांगीरपुरी354बेहद खराब
शादीपुर351बेहद खराब
बवाना341बेहद खराब
द्वारका332बेहद खराब
नेहरू नगर331बेहद खराब
वजीरपुर330बेहद खराब
विवेक विहार328बेहद खराब
अशोक विहार318बेहद खराब

दिल्ली मे स्कूल खुलने की संभावना

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है। अगर हवा साफ़ रही तो स्कूल भी पूरी तरह खुल सकते हैं। अभी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले हैं। गुरुवार को भी प्रदूषण कम और हवा की गति तेज रही। दिल्ली वालों को सांस लेने में थोड़ी आसानी हुई है क्योंकि हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है। इस सुधार के जारी रहने पर स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार किया किया जा सकता है। बता दें कि आज दिल्ली में AQI 400 के नीचे बना हुआ है।

10 एंटी स्मॉग गन शामिल करने का प्लान

NDMC लुटियंस दिल्ली की सड़कों से धूल-मिट्टी कंट्रोल करने के लिए रोजाना एक लाख लीटर से भी अधिक ट्रीटेड वॉटर का इस्तेमाल कर रही है। 9 एंटी स्मॉग गन से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और पल्यूशन से लड़ाई लड़ने के लिए बेड़े में 10 और एंटी स्मॉग गन शामिल करने का प्लान बनाया गया है। नई एंटी स्मॉग गनों को लुटियंस दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर लगाया जाएगा।

NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल के अनुसार पानी के छिड़काव के लिए 8 एंटी स्मॉग गन NDMC के पास हैं। हर एक एंटी स्मॉग गन की क्षमता 12 हजार लीटर है, जिससे रोजाना करीब 96,000 लीटर ट्रीटेड वॉटर की छिड़काव किया जा रहा है। एक एंटी स्मॉग गन हाई राइज बिल्डिंग पर लगाई गई है। इसकी क्षमता भी 12,000 लीटर है। धूल-मिट्टी की सफाई के लिए 18 वॉटर स्प्रिंकलर्स हैं। दो और वॉटर स्प्रिंकलर्स एक प्राइवेट एजेंसी से हायर किए गए हैं।इसके अलावा एनडीएमसी एरिया में खान मार्केट, मालचा मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, अलीगंज मार्केट, शंकर मार्केट, गोल मार्केट और सीपी मार्केट में नाइट क्लीनिंग भी की जाएगी। अभी खान मार्केट और जनपथ मार्केट में नाइट क्लीनिंग शुरू की गई है।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली में डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया भी पहुंचे, कर्नाटक में बदलाव की अटकलें तेज, खतरे में सीएम की कुर्सी?

बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार असंतोष जारी है। सिद्धारमैया पर मुडा स्कैम को लेकर केस हुआ तो उनकी कुर्सी पर खतरा और ज्यादा मंडराने लगा। कर्नाटक में सीएम पद के कई दावेदार सामने आए हैं। इसी बात अब मंत्रिमंडल में फेरब

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now