आज की बड़ी खबरें: संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Parliament Winter Session) सुबह 11 बजे शुरू हुआ. सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. मेरठ से सांसद अरुण गोविल का संबोधन बाधित किया. स्पीकर ओम बिरला सबको समझाते रहे. लेकिन शोर कम नहीं हुआ. संभल और अडानी मुद्दे पर हंगामा कर सकता है. इससे पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की अहम बैठक हुई. वहीं खरगे के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की मीटिंग हुई. जिसमें राहुल गांधी समेत कई नेता उपस्थित रहे. JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि मसौदा रिपोर्ट तैयार है, समिति में विपक्षी सदस्यों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है. LOP राहुल गांधी संभल जा सकते हैं. अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. दावा किया है कि अजमेर दरगाह में एक शिव मंदिर है. अब कोर्ट तय करेगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई के लायक है या नहीं. वहीं बाबा बागेश्वर पदयात्रा श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी होते हुए जारी रहेगी. 17 किमी की दूरी तय कर वह निवाड़ी में रात्रि विश्राम करेंगे. लखनऊ में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की कार्यशाला विश्वेश्वरैया भवन में सुबह 10.30 बजे होगी. महेंद्र नाथ पांडे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और धर्मपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.'
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.