Who is Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 13 साल के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. बिहार के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की जंग हुई. आखिर में सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया.
दिल्ली-राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर
वैभव 13 साल के हैं. वह इंडिया अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं. ऑक्शन में बिकने से पहले भी वैभव ने इतिहास रचा था, जब वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस युवा स्टार के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने बाजी मारी. वैभव को अब भारत के पूर्व कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से क्रिकेट सीखने का मौका मिलेगा.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.