पर्थ में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, AUS की निकल गई हेकड़ी, भारत सीरीज में 1-0 से आगे

IND vs AUS 1st Test Day 4 Highlights: पूरी दुनिया ने पर्थ टेस्ट में कंगारुओं का दम निकलते देखा है. 534 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुंह की खानी पड़ी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही 295 रन से पटखनी द

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs AUS 1st Test Day 4 Highlights: पूरी दुनिया ने पर्थ टेस्ट में कंगारुओं का दम निकलते देखा है. 534 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुंह की खानी पड़ी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही 295 रन से पटखनी दे दी. पर्थ में भारत की यह जीत ऐतिहासिक है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. भारतीय टीम ने 16 साल पहले पर्थ के WACA मैदान पर जनवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराकर तिरंगा लहराया था. अब 2024 में एक बार फिर टीम इंडिया ने करिश्मा कर दिखाया है.

पर्थ में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम पर लगातार सवाल उठ रहे थे. क्रिकेट के जानकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की 5-0 या 4-0 से टेस्ट सीरीज हार की भविष्यवाणी कर चुके थे, लेकिन इन सभी के दावे चुटकियों में चकनाचूर हो गए. भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में आक्रामक तेवर दिखाए और कंगारुओं की चुनौती को ध्वस्त कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की निकल गई हेकड़ी

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट दिया था. टेस्ट क्रिकेट में आज तक कभी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ. 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच को 295 रनों से जीत लिया. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 534 रन का टारगेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा था. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए थे. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 81 शतक पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके थे. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए हैं. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया था. वहीं, पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Government Jobs- स्वास्थ्य विभाग में ढाई हजार पदों पर होगी बहाली, मंत्री ने दी खुशखबरी; यहां जानें सबकुछ

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर बहाली करेगा। इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना सरकार ने ने तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी है।

\\\"स्वर्णिम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now