आज की ताजा खबर (25 नवंबर 2024) लाइव: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन ही जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के चलते, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जिनको जनता ने अस्वीकार किया है, वे संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि को रोकने से ज्यादा सफल नहीं होता है. देश की जनता सब देखती रहती है और जब समय आता है तो सजा भी देती है.'
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मसले पर सुनवाई करेगा. अदालत को तय करना है कि GRAP IV के तहत लगी पाबंदियों को जारी रखा जाए या उनमें कुछ छूट दी जाए. SC स्कूलों को दोबारा खोलने पर भी फैसला ले सकता है. अभी तक, दिल्ली में 12वीं क्लास तक की पढ़ाई ऑनलाइन मोड के जरिए हो रही है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.