एक सीट भी नहीं जीत सके राज ठाकरे, मगर 10 सीटों पर उद्धव ठाकरे की करा दी मौज, शिंदे सेना को डुबोया

मुंबई: मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपना खाता भी नहीं खोल पाई। खुद राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से तीसरे पायदान पर रहे, मगर उनके उम्मीदवारों की मौजूदगी से उद्धव सेना की मौज हो गई। करीब 6 सीटों पर मनसे उम्मीदवारों ने करी

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई: मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपना खाता भी नहीं खोल पाई। खुद राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से तीसरे पायदान पर रहे, मगर उनके उम्मीदवारों की मौजूदगी से उद्धव सेना की मौज हो गई। करीब 6 सीटों पर मनसे उम्मीदवारों ने करीब 6 हजार वोट हासिल किए और शिंदे सेना के कैंडिडेट कुछ हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। ऐसा ही हाल चार अन्य सीटों पर रहा, जहां मनसे उम्मीदवारों के वोट ने यूबीटी की जीत में मदद कर दी। मनसे ने मुंबई की 36 में से 25 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे। मनसे ने कोलाबा, बांद्रा वेस्ट, मलाड वेस्ट, मुलुंड, अंधेरी वेस्ट, मालाबार हिल, सायन कोलीवाड़ा समेत 7 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे, जहां से बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ 10 और शिंदे सेना के खिलाफ 12 सीटों पर अपना उम्मीदवार दिया था।

महाराष्ट्र के चुनावी इम्तिहान में पास हुए सभी 28 कैबिनेट मंत्री, नए फॉर्मूले में दोबारा कौन-कौन बनेंगे मंत्री?

मनसे ने बड़े नेताओं का किया कांड
पॉलिटिकल एक्सपर्टस का मानना है कि एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे दोनों ने हिंदुत्व और मराठी मानुस पर ही दांव खेला था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के भगवा प्रेम से शिवसेना-बीजेपी को नुकसान हुआ। मुस्लिम वोट तो एकमुश्त महाविकास अघाड़ी के खाते में गया और इससे उद्धव सेना का कोई नुकसान नहीं हुआ। शिवसेना का दावा है कि मुंबई में मनसे के उम्मीदवारों के कारण उसे 10 सीटें गंवानी पड़ीं, इनमें वाणी, विक्रोली, जोगेश्वरी ईस्ट, डिंदोशी, वर्सोंवा, कलीना, बांद्रा ईस्ट, माहिम, वर्ली और गुहागर शामिल हैं। इस कारण दिंडोशी से संजय निरुपम और वर्ली से मिलिंद देवड़ा भी कड़े मुकाबले में हार गए।


सीट का नाम यूबीटी के जीत का अंतर मनसे को मिले वोट
विधानसभा सीटउद्धव की शिवसेना की जीत का अंतरमनसे को मिले वोट
दिंडोशी6,18220,309
जोगेश्वरी ईस्ट1,54164,239
वांद्रे ईस्ट11,36516,074
वानी15,56021,977
माहिम1,31633,062
विक्रोली15,52616,813
वर्ली8,80119,367
वर्सोवा1,6006,752
कलीना5,0086,062
गुहागर2,8306,712


महाराष्ट्र में लाडली बहनों का कौन है भाई? सीएम एकनाथ शिंदे ने चला शिवराज सिंह वाला दांव

तो वर्ली में हार जाते आदित्य ठाकरे
वर्ली में मिलिंद देवड़ा यूबीटी नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे से हार गए। इस सीट पर मनसे के संदीप देशपांडे को 19367 वोट मिले, जबकि जीत का अंतर 8801 वोट ही रहा। दिंडोशी में शिवसेना नेता संजय निरुपम 6182 वोटों से हारे, जबकि मनसे उम्मीदवार बालाचंद्र अंबुरे को 12805 वोट मिले। हार के बाद मिलिंद देवड़ा ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे की पार्टी ने यूबीटी की बी टीम के तौर पर काम किया। माहिम सीट पर अमित ठाकरे ने 33 हजार वोट हासिल किए। वह तीसरे स्थान पर रहे मगर शिवसेना के सीटिंग एमएलए सदा सरवणकर को मात्र 1, 316 वोटों के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। विक्रोली में मनसे उम्मीदवार ने 16,813 वोट हासिल किए और यूबीटी के उम्मीदवार को 15526 वोटों से जीत मिली। जोगेश्वरी ईस्ट में शिवसेना और उद्धव सेना में कड़ा मुकाबला था। उद्धव सेना ने सिर्फ 1541 वोटों इस सीट को जीता। यहां मनसे कैंडिडेट को 64 हजार वोट मिले।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

नोएडा में 26 नवंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश, बढ़ते प्रदूषण के चलते DM ने लिया फैसला

News Flash 25 नवंबर 2024

नोएडा में 26 नवंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश, बढ़ते प्रदूषण के चलते DM ने लिया फैसला

Subscribe US Now