यही तो है मियां मैजिक...! कभी पिता चलाते थे ऑटो, आईपीएल ऑक्शन में बेटा 12.25 करोड़ रुपये में बिका

जेद्दा: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नहीं खेलेंगे। उन्हें सउदी अरब में हुए आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। एक वक्त था जब मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

जेद्दा: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नहीं खेलेंगे। उन्हें सउदी अरब में हुए आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। एक वक्त था जब मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करते थे, लेकिन अब बेटे के सितारे बुलंदी पर है। ऑक्शन में उनके लिए गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में होड़ लगी, लेकिन शुभमन गिल की टीम बाजी मारने में सफल रही। पिछले सीजन वह आरसीबी में 7 करोड़ रुपये में खेल रहे थे।
मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
भारतीय टीम के होनहार तेज गेंदबाज ने 2017 सीजन में आईपीएल डेब्यू किया था। पहले सीजन में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 10 विकेट झटके थे, जबकि उनके नाम कुल 93 मैचों में 93 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट है। उन्होंने 2017, 2018, 2020 और 2021 में 10 से अधिक, जबकि 2023 और 2024 में 15 से अधिक विकेट चटकाए।



मोहम्मद सिराज का आईपीएल में सीजन वाइज गेंदबाजी प्रदर्शन
  • 2017: 10 विकेट
  • 2018: 11 विकेट
  • 2019: 7 विकेट
  • 2020: 11 विकेट
  • 2021: 11 विकेट
  • 2022: 9 विकेट
  • 2023: 19 विकेट
  • 2024: 15 विकेट

मोहम्मद सिराज किन टीमों से खेल चुके हैं आईपीएल
मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2017 में पहला मैच खेला था। इस सीजन उन्हें फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उसने अगले ही सीजन से पहले रिलीज कर दिया। इसके बाद से वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले एम. चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर भी सिराज अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी को हैरान करते रहे हैं। 2018 में RCB ने उन्हें 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था, जबकि पिछले सीजन उन्हें 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।



मोहम्मद सिराज का टी20 इंटरनेशनल करियर
मोहम्मद सिराज भारत के लिए 16 मुकाबले खेल चुके हैं, जबकि उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वह 2024 में विश्व विजेता बनने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। फिलहाल वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IPL ऑक्शन में सोल्ड-अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट: 72 खिलाड़ियों पर 468 करोड़ स्वाहा, 12 को किसी ने नहीं पूछा

जेद्दा: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा चैम्पियन केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को पछाड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा ल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now