Read Time5
Minute, 17 Second
जेद्दा: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 2025 में भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। उन्होंने मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनको पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। केकेआर ने भी अय्यर पर बोली लगाई थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने हाथ खींच लिए। बता दें कि अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वह मार्की सेट 1 खिलाड़ियों का हिस्सा थे। अय्यर एक बहुत ही टैलेंटिड बल्लेबाज हैं। वह बड़े-बड़े शॉर्ट मारने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट करना भी जानते हैं।
श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
29 साल के श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। जब से अब तक अय्यर ने आईपीएल में 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3127 रन बनाए हैं। अय्यर का हाइएस्ट स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग में 96 रन है। उनके बल्ले से इस बड़े टूर्नामेंट में 21 अर्धशतक देखने को मिले हैं। अपनी कप्तानी में अय्यर ने पिछले साल कोलकाता को आईपीएल का खिताब 10 साल बाद जिताया था।
आईपीएल में किन टीमों से खेल चुके हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का ही प्रतिनिधित्व किया है। अय्यर 2021 तक दिल्ली के साथ जुड़े हुए थे। उसके बाद तीन सीजन वह केकेआर के साथ खेले। उन्होंने कैपिटल्स को 2020 के सीजन में पहली बार आईपीएल इतिहास के फाइनल में पहुंचाया था। पहलीा बार अब वह पंजाब किंग्स की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे।श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल टी20 करियर
इस स्टार बल्लेबाज ने भारत के लिए 2017 में टी20 में डेब्यू कर लिया था। ऐसे में उन्होंने अब तक 51 मैच इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं और 8 फिफ्टी भी लगाई हैं।
श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर में कैसा रहा है रिकॉर्ड?
29 साल के श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। जब से अब तक अय्यर ने आईपीएल में 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3127 रन बनाए हैं। अय्यर का हाइएस्ट स्कोर इंडियन प्रीमियर लीग में 96 रन है। उनके बल्ले से इस बड़े टूर्नामेंट में 21 अर्धशतक देखने को मिले हैं। अपनी कप्तानी में अय्यर ने पिछले साल कोलकाता को आईपीएल का खिताब 10 साल बाद जिताया था।
आईपीएल में किन टीमों से खेल चुके हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का ही प्रतिनिधित्व किया है। अय्यर 2021 तक दिल्ली के साथ जुड़े हुए थे। उसके बाद तीन सीजन वह केकेआर के साथ खेले। उन्होंने कैपिटल्स को 2020 के सीजन में पहली बार आईपीएल इतिहास के फाइनल में पहुंचाया था। पहलीा बार अब वह पंजाब किंग्स की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे।श्रेयस अय्यर का इंटरनेशनल टी20 करियर
इस स्टार बल्लेबाज ने भारत के लिए 2017 में टी20 में डेब्यू कर लिया था। ऐसे में उन्होंने अब तक 51 मैच इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 136 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं और 8 फिफ्टी भी लगाई हैं।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.