IPL 2025 Mega Auction Day 1 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. इसके लिए सऊदी अरब में प्लेयर्स पर पैसों की बारिश होगी.
10 फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये की पर्स राशि है, जो पिछले साल की नीलामी से 20 प्रतिशत अधिक है. सभी 10 टीमों के पास बची हुई पर्स राशि को देखें तो राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ रुपये का पर्स है. भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने के लिए टीमों के बीच यह एक रोमांचक लड़ाई होने जा रही है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.