India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिला गया है. पर्थ टेस्ट के बीच में धाकड़ कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी-ब्रेक के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को पर्थ एयरपोर्ट के बाहर कार से उतरते हुए देखा गया है.
पर्थ टेस्ट के बीच में हुई कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह 15 नवंबर 2024 को दूसरी बार माता-पिता बने थे. रोहित शर्मा इसी वजह से पर्थ टेस्ट की शुरुआत में टीम इंडिया से नहीं जुड़ पाए. 22 नवंबर को पर्थ में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कार्यवाहक कप्तान के तौर पर उतरे थे.
(@mufaddal_vohra) November 24, 2024
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
पिछले लंबे समय से रोहित शर्मा का बल्लेबाजी में बुरा हाल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर निकले हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी हिटमैन का बुरा हाल था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में रोहित शर्मा ने 6, 5, 23 और 8 रन के स्कोर बनाए थे.
शतक और रनों का सूखा
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगाया है. 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था. रोहित शर्मा ने तब 103 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने इसके बाद 10 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का एक साल से शतक नहीं आया है. रोहित शर्मा ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 47, 47, 58, 64 और 35 रन के स्कोर बनाए हैं.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.