जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार, पर्थ में ठोका शतक, कर दी रनों की आतिशबाजी

India vs Australia 1st Test Perth: भारत के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार किया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के इस युवा बल्लेबाज ने रनों की आतिश

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

India vs Australia 1st Test Perth: भारत के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार किया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के इस युवा बल्लेबाज ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक ठोकते हुए पर्थ टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. यशस्वी जायसवाल फिलहाल 205 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 49.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 3 छक्के ठोक दिए.

यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार

यशस्वी जायसवाल अपनी इस पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. यह यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक है. पर्थ की मुश्किल पिच पर यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. SENA देशों में यशस्वी जायसवाल की ये पहली टेस्ट सेंचुरी है. यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लय हासिल करने के बाद मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

विराट कोहली ने 17 महीने बाद टेस्ट में ठोकी सेंचुरी, सचिन तेंदुलकर के साथ महान ब्रैडमैन छूट गए पीछे

पर्थ: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली इस साल फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रे्लिया दौरे शुरू होने से पहले इस साल टेस्ट की 12 पारियों में उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी थी। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी विराट फेल रहे। सिर्फ 5 रन बनाकर वह जोश हे

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now