Read Time5
Minute, 17 Second
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ रहे हैं। दोनों राज्यों में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। बीजेपी अकेले दम पर 133 सीट जीत सकती है। इसके अलावा यूपी उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है। खुद पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत की बधाई दी। मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचें हैं। वो महाराष्ट्र और उपचुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र की जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र की जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
गृहमंत्री अमितशाह और राजनाथ सिंह पहुंचे
बीजेपी मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भी पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं में जोश भरा था।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.