पर्थ टेस्ट के पहले दिन बड़ा करिश्मा, 72 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुआ ऐसा

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच के पहले ही दिन रोमांच फैंस के सिर्फ चढ़कर बोला. गेंदबाजों ने कुछ इस कदर कहर बरपाया कि ऑस्ट्रलियाई धरती पर कुछ ऐसा देखने को मिले, जो 1952 के बाद से नहीं हुआ था.

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच के पहले ही दिन रोमांच फैंस के सिर्फ चढ़कर बोला. गेंदबाजों ने कुछ इस कदर कहर बरपाया कि ऑस्ट्रलियाई धरती पर कुछ ऐसा देखने को मिले, जो 1952 के बाद से नहीं हुआ था. दिन के खेल की बात करें तो भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बुमराह की अगुवाई में कमाल की बॉलिंग दिखाते हुए स्टंप्स तक ऑस्ट्रलिया के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए सात विकेट सिर्फ 67 रन पर ही गिरा दिए.

पहले दिन गिरे 17 विकेट

पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. इसमें जॉश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह ने चार-चार विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले. इस मुकाबले से अपने टेस्ट डेब्यू कर रहे हर्षित राणा को पहले दिन एक सफलता मिली. यह 1952 के बाद से पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं.

1952 के बाद पहली बार...

17 विकेट गिरने का यह रिकॉर्ड 72 सालों में पहली बार था, जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन इतने विकेट गिरे हों. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आखिरी बार ऐसा 1952 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ था, जहां पहले दिन 19 विकेट गिरे थे. ऑस्ट्रेलिया 36.2 ओवर में 116 रन पर आउट हो गया था और वेस्टइंडीज 29.6 ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गया था. हालांकि, टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के दौरान बना था. उस दिन मेलबर्न में दोनों टीमों ने कुल 221 रन बनाए थे और कुल मिलाकर 25 विकेट गिरे थे.

पहले दिन ये रिकॉर्ड भी बने

1980 के बाद से यह दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में 40 रन तक पहुंचने से पहले अपने पहले पांच विकेट गंवाए हैं. इससे पहले 2016 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (5 विकेट पर 17 रन) देखने को मिला था.

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के टॉप स्कोररों में कई नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना नाम जोड़ लिया. उन्होंने डेब्यू मैच में 41 रन बनाए. वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और पहली बारी में टीम के टॉप स्कोरर रहे. वह ऐसा करने वाले भारतीय एल अमर सिंह, दत्तू फड़कर, सीडी गोपीनाथ, बलविंदर संधू और स्टुअर्ट बिन्नी की लिस्ट में शामिल हो गए.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan Bypoll 2024 Result: मतदाताओं ने परिवारवाद को नकारा, भाजपा ने सात में से पांच सीटों पर लहराया परचम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। विधानसभा की सात सीटों पर हुए उप चुनाव का परिणाम आने के साथ ही मतदाताओं ने कई दिग्गज नेताओं के भ्रम को तोड़ दिया। उपचुनाव में मतदाताओं ने परिवारवाद को पूरी तरह से नकार दिया। दौसा सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता और प्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now