Weather Update Today: ठंड की अफिशियल एंट्री हो चुकी है. प्रदूषण चरम पर है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिन हो या रात अब कंपकंपी लग रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत के एक बड़े हिस्से में सुबह सात बजे तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. गाड़ियां हादसे का शिकार हो रही हैं. ऐसे में आप सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंडी
दिल्ली की सर्दी देश भर में मशहूर है. इस पर फिल्मी गाने तक बन चुके हैं. आईएमडी के डाटा के मुताबिक दिल्ली-NCR में पारा लगातार गिर रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली एनसीआर में हल्का कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. अभी कंबल से काम चल जा रहा है, अगले हफ्ते से रजाई निकालने की नौबत आ सकती है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.