Aaj Ki Taza Khabar LIVE- ऑड-ईवन, वर्क फ्रॉम होम... दिल्ली में जहरीली हवा पर कंट्रोल के लिए ये कदम उठा सकती है सरकार

आज की ताजा खबर 19 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. 'रैपिड' डिप्लोमेसी का प्रदर्शन करते हुए मोदी ने ताबड़तोड़

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

आज की ताजा खबर 19 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. 'रैपिड' डिप्लोमेसी का प्रदर्शन करते हुए मोदी ने ताबड़तोड़ बैठकें कीं. वह आज से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति अली के साथ चर्चा करेंगे. वह गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. वे रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. सीएम अयोध्या में संतों के साथ बैठक करेंगे और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

SpaceX ने 19 नवंबर को अमेरिका के केप कैनावेरल से भारत का कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-20 लॉन्च किया. करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का यह सैटेलाइट 14 साल तक काम करता रहेगा. यह पूरे भारत में अहम सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी भी शामिल है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जिम्मेदारी से बोल रहा हूं मणिपुर में स्टेट फेल है... सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो ने सरकार को दिखाया आइना

नई दिल्ली: मणिपुर में एक बार फिर से भारी हिंसा भड़क गई है। मणिपुर में पिछले एक साल से बेगुनाह लोगों का कत्लेआम जारी है। मणिपुर हिंसा सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बनती जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर सोमवार को अधिकारि

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now